निःशुल्क शिविर का आयोजन *महेश नवमी के पावन पर्व पर नौ दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर *जेष्ट सुदी एकम से जेष्ठ सुदी नवमी तक।*

 


इंदौर। 20 मई 2023 से 29 मई 2023 तक संजय झंवर श्रवहुउद्देश्यीय जन कल्याण समिति इंदौर के सानिध्य में आयोजित निशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा।

चैतन्य आयुर्वेद ज्योतिष वास्तु मनोविज्ञान परामर्श केंद्र द्वारा महेश जयंति के उपलक्ष में निशुल्क नाड़ी के परीक्षण के माध्यम से रोगों की जांच भविष्य के संदर्भ में परामर्श आवश्यकतानुसार औषधी का वितरण रियायति दरों पर केंद्र से किया जावेगा। महिलाएं एवं पुरुषों से संबंधित सभी साध्य असाध्य रोगों का उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ वैद्य सुरेश चन्द्र माहेश्वरी शरण द्वारा दिया जाएगा। उक्त जानकारी स्वर्णा झंवर द्वारा दी गई।

टिप्पणियाँ