इंदौर। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन उज्जैन में हुआ, जिसमें प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा शिरकत कर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संभागीय अध्यक्ष एवं महासचिव विभिन्न समितियों के संयोजक की बैठक में यूनियन के सदस्य एवं पत्रकारों के हित में क्या कार्य किया जाना है उसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो उस विषय को लेकर भी इस प्रांतीय अधिवेशन में चर्चा की गई।
इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गई। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक सुश्री रजनी खेतान इंदौर, प्रांतीय महासचिव के पद पर दिलीप मिश्रा देवास की नियुक्ति, युवा प्रकोष्ठ के पद पर श्री लवली खनूजा, गाडरवारा, को कार्यभार दिया गया। उपस्थित सदस्यों की सहमति से ये नियुक्तियां की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें