यशवन्त जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में यू तो आएदिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है पुलिस सिर्फ चालानी कार्यवाही में मस्त रहती है नगर का बस स्टैंड, मेन रोड, नया बाजार, दाहोद रोड, अलीराजपुर रॉड पर सड़क के किनारे वाहनों से सड़क भरी रहती है ये रोज की पुलिस की देखरेख में हो रही अव्यवस्थाओ से यातायात प्रभावित नजर आता है इसका उदाहरण सोमवार को दोपहर में साप्ताहिक हॉट बाजार में ट्रॉफीज व्यवस्थाओ की पोल खुली दाहोद अलीराजपुर मार्ग पर एक ओर ओव्हरलोडिंग वाहनों ओर एक ओर ट्रैफिक में एम्बुलेंस को फंसा देखा जा सकता है मगर इस मार्ग पर एक भी पुलिसकर्मि यातायात व्यवस्था को संभालने वाला मोजूत नही था।
सूत्रों से मिली जानकारी में पुलिस सिर्फ वाहनों की बन्दी की वसूली में मस्त रहती है बस स्टैंड पर यातायात चौकी का पॉइंट तो बना दिया मगर एक भी पुलिसकर्मि आज तक यहां ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नही देखा गया। बस स्टैंड पर जो कि दाहोद अलीराजपुर मुख्य रॉड से लगा यहां पर आए दिन जाम लगता रहता है और आये दिन इस मार्ग से वीआईपी का गुजरना होता है इलाज के लिए दिन में कई बार एम्बुलेंस भी गुजरती है लेकिन ट्रैफिक में जाम कीवजह से उसे हॉस्पिटल पहुचने में देरी हो जाती है ऐसे में पेशेंट को मौत से जूझना पड़ता है और कई की जान भी जा सकती है कि सम्भावना बनी रहती है । नगर की जनता ने पत्रिका प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि जब यातायात चौकी बना दी है तो यहां व्यवस्था देखने वाला पुलिस कर्मी भी होना चाहिए मगर यहां आज तक कोई पुलिसकर्मी नही यातायात व्यवस्था में देखा गया और आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। पुलिस यातायात व्यवस्था को लेकर निष्क्रिय साबित हो रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें