भक्ति भक्तों को भगवान बना सकती है
यशवंत जैन
महिदपुर रोड रविवार को श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में विराजित परम पूज्य साध्वी डॉ प्रीति दर्शना श्रीजी मसा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म एवं पुण्य के प्रभाव से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। परमात्मा की भक्ति में अपार शक्ति होती है। भक्ति भक्तों को भगवान बना सकती है। हमें परमात्मा की नित्य साधना आराधना करना चाहिए। हम परमात्मा की नव अंग की पूजा इसलिए करते हैं ।कि परमात्मा ने हमें 9 तत्व का उपदेश दिया है। जिस प्रकार से हम परीक्षा में महत्वपूर्ण एवं अधिक नंबर का प्रश्न कभी नहीं छोड़ते हैं तो हमारे परमात्मा की पूजा आराधना भक्ति साधना कैसे छोड़ सकते हैं जो हमें मोक्ष का मार्ग बताते हैं आज की सा धार्मिक भक्ति का लाभ सुभाष चंद जी संदीप कुमार जी भंडारी परिवार ने लिया पूज्य साध्वी जी की निश्रा में दोपहर में बच्चों के धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा संध्या को शाम 7:00 बजे परमात्मा की सुंदरतनम भक्ति पूज्य साध्वी जी महाराज साहब के मुखारविंद से समाज जनों की उपस्थिति में की जाएगी सोमवार को सुबह 6:00 बजे परमात्मा का शक्रास्तव महा अभिषेक समाज जनों द्वारा किया जाएगा उक्त आयोजनों में सकल जैन श्री संघ वरिष्ठ महानुभाव नवयुवक महिला बहू तरुण बालिका परिषद ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें