नगर परिषद चन्द्र शेखर आजाद नगर मे दिनाँक 17 अप्रैल 2023 को शासन के *सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार* पत्र निर्देश पर नगर अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय इकबाल मनिहार के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक/पोलीथीन की बिक्री करने वाले दुकानों एव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर साप्ताहिक हाट बाजार के दिन नगर परिषद अमला जिसमें सहायक राजस्व निरीक्षक चन्दू सिंह बारिया, सलाहुद्दीन मकरानी, जगत यादव, ध्रुव प्रसाद द्विवेदी, सुलिया मारू ,गौरव आदि टीम द्वारा चलानी कार्यवाही एवं पोलीथीन जप्ती की गई एव पोलीथीन विक्रय ना करने की समझाईश् दी गई। नगर को पोलीथीन मुक्त बनाने में नगर परिषद का सहयोग करने को कहा गया। ।
सिंगल यूज प्लास्टिक/ पोलीथीन विक्रय पर- चालानी कार्यवाही।
• Rajesh Jauhri

addComments
एक टिप्पणी भेजें