30 साल बाद मिले क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र, बालों पर आ गई सफेदी, मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे से किया परिचय, दूसरे शहरों से भी पहुंचे छात्र

          


इंदौर। क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र 30 साल बाद आज पुनः कॉलेज में एक दूसरे से मिले। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए इन्हें आमंत्रित किया गया था। जब कॉलेज में पढ़ते थे तो बाल काले और घने हुआ करते थे। आज जब मुलाकात हुई तो अधिकांश के बालों पर सफेदी छाई हुई थी और कईयों के तो बाल भी उड़ चुकेथे। सब कुछ बदला बदला सा था ,नहीं बदला था तो वह दोस्ती भरे अंदाज में मिलना। क्रिश्चियन कॉलेज 91-92 बेच के छात्र और होस्टलर आज क्रिश्चियन कॉलेज में एकत्रित हुए और पुरानी यादें ताजा हुई। कॉलेज प्रिंसिपल अमित डेविड और प्रोफेसर डॉक्टर पंकज वीरमाल से छात्रों ने मुलाकात की। इस दौरान कॉलेज में 84 बेच के छात्र गिरीश कानूनगो भी मौजूद रहे। पुराने छात्रों का उत्साह देखकर प्रिंसिपल प्रोफेसर सहित स्टाफ भी खुश नजर आया। हॉस्टल में रहने वाले छात्र पुनः उसी कमरे में जहां पहुंचे जहां का नजारा लगभग बदल चुका था। हजारों की संख्या से खचाखच भरा रहने वाला क्रिश्चियन कॉलेज आज सूना सूना नजर आया। अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए लगभग 50 छात्र एकत्रित हुए और एक दूसरे से अपना परिचय देते हुए कॉलेज के दिनों को ताजा किया। कुछ छात्र तो अन्य दूरदराज के शहरों और अन्य प्रांतों में जा बसे हैं वह भी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आज यहां पहुंचे । इन सब को एकत्रित करने का काम राजेश सचान ने किया। राजेश सचान ने क्रिश्चियन कॉलेज के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और वे कॉलेज के साथियों को ढूंढ - ढूंढ कर ग्रुप में जोड़ने का काम कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप पर रोजाना सभी दोस्त एक दूसरे से वही पुराने अंदाज में बातचीत करते हैं। आपस में चर्चा का अंदाज ऐसा रहता है। अगर कोई दूसरा इस ग्रुप में आ जाए तो उसे यही लगेगा कि किसी भी पल यह आपस में झगड़ा कर लेंगे, लेकिन इनके बीच इसी तरह का प्रेम भाव बना हुआ है। आगे भी इस ग्रुप के जरिए अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। आपस में मेल मुलाकात हो प्रेम भाव बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। सभी पुराने छात्रों ने यहां फोटोसेशन किया और जो साथी नहीं आए हैं उनसे वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बात भी करवाई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
Mehndipur Balaji temple town- Importance and Challenges
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरत लोधी हत्याकांड के हत्यारे अखलेश राय से बदला लेने पुत्र भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी ने चलाई थी गोली, सभी आरोपियों का हुआ खुलासा , 4 गिरफ्तार , दो फरार
चित्र