प्रकृति को सहेजने के लिए सभी को आगे आना होगा, मनीष शर्मा की स्मृति में सफाई मित्रों का सम्मान

 *************************

इंदौर 26 जून। प्रकृति ईश्वर द्वारा दिया हुआ अनमोल उपहार है। इसे सहजने के लिए सभी को आगे होगा, तभी हम सांस ले सकेंगे।

यह बात खजूरी बाजार, जुनी कसेरा बाखल स्थित उध्दान में स्वर्गीय मनीष शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में पार्षद अनवर कादरी ने कही। उन्होंने कहा कि मुझे मनीष जी के व्यक्तित्व और सेवाभावी कार्यों के बारे में सब कुछ मालूम है। कैसे उन्होंने इस बगीचे को असामाजिक तत्व से मुक्त करवाकर इसका स्वयं के खर्च पर विकास किया। आज यहां हरी-भरी वाटिका सिटी के बीचो बीच वार्ड क्रमांक 58 की शान है। पर्यावरण को सहजने के लिए नियमित योगदान देना हम सबका कर्तव्य है। इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार छठी बार देशभर में नंबर वन है। इसके लिए नागरिकों के बाद सफाई मित्रों की अहम भूमिका है। इनका सम्मान करना इनका मनोबल बढ़ाने के समान है। इस दौरान मनीष जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के रहवासियों के अलावा इस बगीचे को संवारने में नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के सहयोग का भी योगदान है। मैं मनीष जी द्वारा सिंचित इस बगीचे को निखारने और विकास के लिए सदैव तत्पर हूं। सम्मान समारोह में मनीष जी के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा ने कहा कि यह बगीचा क्षेत्र क्षेत्र के लोगों और हमारे लिए घर के सदस्य के समान है। इसकी देखभाल और पोषित करना जारी रहेगा। जिनका सम्मान किया गया उनमे नगर निगम दरोगा आशीष चोकसे, सफाई मित्र लता, इंदिरा,मंगला,सरिता, ज्वाला आदि शामिल है। पुण्य स्मरण के दौरान संगीता-विनोद जैन, राजेंद्र-ज्योति नागर, प्रबल शर्मा, श्रीमती संगीता शर्मा, राजेंद्र जैन आदि भी मौजूद थे। 




टिप्पणियाँ