वालोंग विजय की याद में महू के गैरिसन ग्राउंड से इन्फैंट्री स्कूल के वालाेंग द्वार तक निकाला गया मार्च
कुमाऊं रेजीमेंट की बटालियन मना रही है वालाेंग डे की डायमंड जुबली,
आज महू के गैरिसन ग्राउंड से इन्फैंट्री स्कूल के वालाेंग द्वार तक निकाला गया मार्च,
साथ में सुसज्जित वाहन पर चल रहा था कुमाऊं रेजिमेंट का बैंड



 
हम में से अधिकतर लोगों को यह मालूम है कि 1962 के चीन युद्ध में हर मोर्चे पर हमें करारी शिकस्त मिली थी पर हम आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर जिसे नेफा भी कहा जाता है, पर स्थित वालाेंग सेक्टर में 6 कुमाऊ ने ना सिर्फ चीनी सेना को करारा जवाब दिया था बल्कि हर तरफ जीत हासिल करती सेना को यहां पर धूल चटा दी थी।
उसी वालाेंग विजय को हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है और उसी की याद में इन्फेंट्री स्कूल में एक दरवाजे का नाम भी वालाेंग द्वार है।
जिसमे आज कुमाऊँ रेजीमेंट के वर्तमान सैन्य कर्मियों तथा पूर्व सैनिकों ने यह मार्च निकाला और वालाेंग विजय की याद ताजा की।
इस मार्च में कुछ ऐसे सैनिक भी थे जिन्होंने 1962 के उस युद्ध में शिरकत की थी,
आइए देखते हैं उस मार्च की झलकियां....



टिप्पणियाँ