पीथमपुर में सनसनीखेज हत्या :, दो दिन पहले अपहरण कर की हत्या, घर के आंगन में गाढ़ा शव, लापता युवक की तलाश शुरू की तो हुआ खुलासा, आरोपी आशीक पटेल पर अपहरण व हत्‍या का केस दर्ज, आरोपी का घर ढहाया

 आशीष यादव, धार-पीथमपुर.


पीथमुपर के सेक्टर-1 थानाक्षेत्र के ग्राम धन्नड़ खुर्द का मामला

जिले के पीथमपुर स्थित धन्नडख़ुर्द में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद पीथमपुर में तनाव बढ़ गया है। दो दिन पहले जिस युवक के लापता होने पर पुलिस ने तलाश शुरू की थी, उसका शव संदेही आशीक पटेल के घर के आंगन से खोदकर निकाला गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीक पटेल ने युवक रूपेश बिर्ला पिता नत्थु बिर्ला निवासी जयनगर कॉलोनी सेक्टर-1 पीथमपुर की हत्या की बात कबूली है।


दो दिन पहले 11 अक्टूबर को आशीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपेश का अपहरण कर लिया था। अपहरण कर आरोपी आशीक व उसके साथियों ने रूपेश के साथ मारपीट की। साथ ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद रूपेश का शव घर के ही आंगन में गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया। इस खुलासे के बाद पुलिस बल के साथ आशीक के घर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया।


आरोपी आशीक पटेल

इस हत्याकांड के खुलासे के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। क्षेत्र में आसपास के 6 थानों का पुलिस बल लगाया गया है। हिंदूवादी संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद अब से कुछ देर पहले प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए माफिया अभियान के तहत आशीक पटेल का धन्नडख़ुर्द में बना आलीशान मकान जमींदोज करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। मल्टियों की तरफ बना आशीक पटेल के मकान से रहवासियों को खाली करवाया और उसके बाद बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस दौरा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद है।


हत्या की दो वजह :

इस हत्याकांड की दो वजह अब तक सामने आई है। सेक्टर-1 पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ को लेकर भी आशीक पर केस दर्ज किया है। इसमें घटना 27 जुलाई से 28 सितंबर के बीच आशीक पर एक युवती को लगातार परेशान करने और शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इससे विवाद की शुरूआत होने की बात सामने आई है।

इस बीच पैसों के लेन-देन के चलते भी विवाद होने की पुलिस को मिली है। फिलहाल पुलिस ने मृतक रूपेश का शव निकलवाने के बाद आशीक घटना में शामिल आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि कुछ भूमिगत है।

खबर अपडेट की जा रही है….. 




टिप्पणियाँ