महू में निकली चुनरी यात्रा, सात रास्ता पर हुआ भव्य स्वागत

 


अम्बेडकर नगर महू में भव्य चुनरी यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं का Chotu Car Point Mhow एवं बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स महू पर समाजसेवी इस्लामुद्दीन छोटिया द्वारा ठंडा शुद्ध पानी का इंतजाम किया गया। 

महू को शांति का टापू भी कहा जाता है, ऐसे ही शहर में सदभावना और भाईचारा की मिसाल कायम रखते हुए सभी श्रद्धालुओं ने नफरत के इस दौर में प्यार से पानी पी कर अपनी प्यास बुझाई। 

आयोजक ने बताया कि खिदमत ही मकसद है वेलफेयर सोसायटी महू का और इस तरह के अवसरों पर समाज में प्यार भरा संदेश दिया जाता है।

लोगों की जुबां पर ये शब्द आए कि मेरा भारत महान।

दरअसल महू के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार की अगुवाई में भव्य चुनरी यात्रा निकाली जा रही है जिसमें नवरात्रि पर्व पर माताजी की चुनरी के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता आज ड्रीमलैंड चौराहे से निकले और पूरे मऊ शहर में से गुजरे। इस अवसर पर जगह जगह इस चुनरी यात्रा का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। 







टिप्पणियाँ