मैट्रिमोनियल साइट के जरिये दोस्ती करने और बाद में उनसे बिजनेस के नाम पर रुपए ऐंठने काम करता उमर अहमद , उज्जैन,भोपाल समेत अन्य शहरों में प्रकरण दर्ज

आशीष यादव, धार 

प्रदेश के उज्जैन भोपाल एवं कई बडे शहरों में मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को संभ्रांत परिवार का सदस्य बताकर लड़कियों से दोस्ती करने वाला और बिजनेस के नाम पर उनसे लाखो रुपए ऐंठने वाले मनावर के शातिर बदमाश उमर अहमद को आज गुरुवार को मनावर के सिंघाना मार्ग से घुमते हुऐ मनावर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।युवक उमर पर दो दिन पहले 30 अगस्त को उज्जैन पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी उमर अहमद पिता अशफाक मनावर के वार्ड क्रमांक 1 में राजानतलाई मार्ग बालीपुर रोड़ पर रहता है। वह वर्तमान में इंदौर में श्रीनगर काकड़ में रहता है। उसके खिलाफ लड़कियों से मैट्रिमोनियल साइट के जरिये दोस्ती करने और बाद में उनसे बिजनेस के नाम पर रुपए ऐंठने के उज्जैन,भोपाल समेत अन्य शहरों में प्रकरण दर्ज है। हाल ही में उमर पर मंगलवार को उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मामले की जानकारी अनुसार मःप्रः के उज्जैन में रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल की मुस्लिम समाज की शिक्षिका ने 21 अप्रैल 2022 को उज्जैन के थाना जीवाजीगंज में अपराध क्रः 215 21.4.2022 धारा 420.406.506 भादवि में मामला दर्ज करवाया था।युवक तभी से फरार होकर अपने समाज के शादी, धार्मिक कार्यक्रमों में मनावर शामिल हो रहा था। फरयादी युवती ने रिपोर्ट में लिखवाया कि आरोपी युवक से मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी डाट काम के माध्यम से उमर से उसकी जान पहचान हुई थी । दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी के लिए रिश्ता तय हो गया । इसके बाद उमर ने उससे दो - दो लाख व किस्तों में 6 लाख ऐंठ लिए । इसी बीच वह उज्जैन में किराए का मकान लेकर वहीं रहने लगा । इसके बाद वह मकान दूसरी जगह शिफ्ट करने का बोलकर गायब हो गया। इसके कुछ समय बाद आरोपी उमर ने खुद को कैंसर का रोगी बताकर 50 हजार इलाज के लिए युवती से मांगे और बीमारी का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया । युवती ने उज्जैन थाने में पहुंचकर केस दर्ज कराया।

इसी तरह भोपाल निवासी मुस्लिम समाज की ही एक ओर युवती ने उमर के खिलाफ थाना श्यामला हिल्स में 9 अगस्त 2022 को इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई । उससे भी उमर ने करीब 50 हजार रुपए ऐंठने का आरोप है भोपाल पुलिस ने धारा 420 में मामला दर्ज किया है। आरोपी उमर को उज्जैन से लेने पुलिस दल आज 1 सितंबर गुरुवार की रात्रि 8 बजे मनावर पहुचा यहाँ पूरी कारवाई के बाद सिविल अस्पताल ले गये जहाँ डाँ सुनील देसाई ने रात्रि 10 बजे युवक का मेडिकल चेकअप कर उसे स्वस्थ बताया गया। युवक को मनावर पुलिस ने उज्जैन से आये एसआई एडमिरल तोमर के सुर्पुद किया।जहां आरोपी को उज्जैन पुलिस जो लेकर आये नीजी वाहन से ले जाया गया।


हर जगह नाम बदलकर रहता है आरोपी उमर

पीड़िताओं युवती के अनुसार उमर खुद को संभ्रांत परिवार युवक होना बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर विज्ञापन देता है । शादी का झांसा देकर लड़कियों को फंसा लेता है और रुपए ऐंठता है । उसके पास अलग - अलग नामों की आधार कार्ड भी है। उसके खिलाफ मनावर जिला धार के थाने में एक दर्जन से अधिक शिकायतें पेंडिंग है।इतने आरोप के बाद भी युवक अपने घर ऐसो आराम से रहकर अपनी अपराधी गतिविधीयों को अजाम दे रहा था। युवक गिरफ्तारी को लेकर पुलिस एसडीओपी धीरज बब्बर ने कहा कि आरोपी उमर अहमद के मनावर में होने की सूचना मिली थी जिस पर टिम बनाकर पकड़ा गया।सातिर उमर से पुलिस सख्ती से पूछताज करेगे तो कई ओर मामलो को बड़ा खुलासा होगा।



टिप्पणियाँ