अश्लीलता वाले मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी, श्री चिंतामन गणेश समिति पर प्रकरण दर्ज

आशीष यादव, धार 

अनंत चतुर्थी के दिन चल समारोह व उसके दूसरे दिन बाद मंडी में आयोजित कार्यक्रम में युवतियों द्वारा मंडी परिषद में डांस करवाया गया था वही अनंत चतुर्थी पर शहर भर में युवतियों को नचाया गया था उसको लेकर प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए श्री चिंतामन गणपति समिति पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभाग ने आयोजनकर्ता समिति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



ज्ञात रहे धार में श्री चिंतामन गणपति समिति छत्रपुरा द्वारा अष्टलक्ष्मी पर आधारित झांकी का निर्माण करवाया गया था। वहीं चल समारोह में संस्कृति की धज्जियां उड़ाई गई है। फिल्मी गानों पर युवतियों का डांस पूरी रात सड़कों पर हुआ है। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका दूसरे दिन जब खड़ी झांकियों को निहारने शहरवासी मंडी पहुंचे। इस दौरान श्री चिंतामण गणेश समिति छत्रीपुरा की झांकी के कुछ दूरी पर फिल्मी गानों पर युवतियां थिरकते नजर आए जो की पूरी संस्कृति की धज्जियां उड़ा रही थी। प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देनी वाली प्रदेश सरकार के आला अधिकारी इस कार्यक्रम में मूक दर्शक बने रहे। 


प्रशासन की बिना अनुमति के आयोजक समिति द्वारा चलित ट्राले पर फूहड़ता भरे गानों पर पूरी रात युवतियों का डांस चलता रहा। नियमों को ताक पर रख दूसरे दिन भी आयोजक समिति द्वारा फिल्मी गानों पर युवतियों को खुलेआम जनता के सामने नचाया गया बावजूद इसके प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।

सूत्रों के मुताबिक दूसरे दिन मंदी परिसर में हो रहे डांस कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के दौरान रैफर किया गया है। 



टिप्पणियाँ