विधुत विभाग का कारनामा⚡⚡ लाइट बंद फिर भी मीटर चालू⚡ उपभोक्तओं को दे रहे जबरन हजारो के बिल

 यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर 

यू तो विधुत विभाग अपनी मनमानी ओर लापरवाहीपूर्ण रवैये के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है, पर इस बार बिजली विभाग की अजीब कारस्तानी सामने आई है। 

आज़ाद नगर में रात 8 बजे से करीब 15 मिनट के लिए बिजली गुल हुई।बिजली गुल होने के बाद भी नगर में घरों के मीटर फूल स्पीड से चल रहे थे। आज़ाद नगर के मीटर क्रमांक *2089 एवं 3088* का वीडियो देख सकते है। किस प्रकार से लाइट बंद होने के बावजूद मीटर की रीडिंग वाली लाल लाइट अपना काम बखूबी कर रही है।⚡आप भी अपने मीटर चेक कीजिये कहि ये शिकायत आम तो नही.!!

मुद्दे को ठीक से समझने के लिए कृपया यह वीडियो देखें~~



उपभोक्ता अब मामले को सीएम हेल्पलाइन ने ले जाने की तैयारी कर रहे है

उपभोक्ता राधेश्याम वाणी ने बताया कि उनके यहां प्रतिमाह दो से ढाई हजार बिल आता था। बीते तीन चार माह से 5 हजार के करीब बिल आने लगा है। यही हाल नगर के कई घरों के भी है और दुकानदारों के भी हैजिनके घरो ओर दुकानों पर बिल भी कई गुना बिजली की खपत से ज्यादा बिजली विभाग द्वारा दिये जा रहे है कई बार विभाग में शिकायत भी की पर कोई उचित कार्रवाई नही की गई। शनिवार को जब लाइट बंद हुई और मीटर चलता हुआ दिखा तो उपभोक्ता ने वीडियो बना ली। 



टिप्पणियाँ