इंदौर। खजराना स्थित सुप्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद गाज़ी नूरुद्दीन इराकी अलमारूफ़ नाहरशाह वली के 71 उर्स के मौके पर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव व इंदौर शहर की दबंग डीआईजी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र ने चादर पेश की। इस मौके पर देश की तरक्की, खुशहाली ओर अमन चैन बने रहने की दुआ हुई। इस अवसर पर सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर, खजराना थाना टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल, शेख अलीम, अमन बजाज, पत्रकार शाहरूख क़ुरैशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर ओर डीआईजी ने की चादर पेश
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें