यह कैसा शिक्षा का मंदिर जहा छात्र ने कहा थप्पड़ और लकड़ी से मारपीट की, घटना सीसीटीवी में दर्ज, धार के इंदौर नाका स्थित मॉडल स्कूल की घटना

आशीष यादव, धार 

शहर के इंदौर नाका स्थित मॉडल स्कूल पर कक्षा-9वीं की छात्रा के साथ छेडख़ानी की घटना के बाद खूब हंगामा हुआ। घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है। स्कूल में प्रार्थना के बाद छात्रा की शिकायत पर पिता स्कूल पहुंचे और परेशान करने वाले छात्र को बातचीत के लिए बाहर बुलाया साथ ही पिता ने छात्र को एक थप्पड़ भी जड़ दिया। छात्र को यह नागवार गुजरा इसके बाद छात्र ने अपने परिजनों को सूचना कर स्कूल बुलवा लिया और छात्रा के पिता को पीट दिया। यह पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है। मारपीट के कारण छात्रा के पिता को बेहोशी की हालत में महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है वहीं दूसरी तरफ जिस छात्र पर छेडख़ानी के आरोप लगे है उसके शरीर पर भी मारपीट के निशान देखने को मिले है। अब तक कोतवाली पुलिस ने पीडि़त छात्रा के बयान दर्ज किए है आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इंदौर नाका स्थित मॉडल स्कूल में कक्षा-9वीं की छात्रा से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। कक्षा-12वीं के सीनियर छात्र बीते पंद्रह दिन से छात्र को परेशान कर रहे थे छात्रा की मां ने बताया बेटी ने एक दिन पहले ही घटना की जानकारी दी परिजनों को दी थी। मां ने बताया कि रोजाना छात्र बाइक से पीछा कर रहे थे कमेंट पास करते थे इस पर शनिवार को सुबह 10.30 बजे पिता व अन्य परिजन स्कूल पहुंचे और संबंधित को समझा रहे थे इस दौरान पिता ने छात्र को एक थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद ही हंगामा शुरू हुआ।


छात्र ने भी बुलवाए परिवार के लोग

इस घटना के तुरंत बाद जिस छात्र के साथ मारपीट हुई, उसने भी अपने परिवार के लोगों को स्कूल बुलवा लिया इस कारण छात्र पक्ष के लोगों ने छात्रा के परिजनों को पीट दिया पिता के साथ मारपीट की गई। इस कारण छात्रा के पिता को महाजन हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में भर्ती करना पड़ा है। छात्र के पिता ने कहा बेटे के साथ मारपीट की गई है। यदि इस तरह शिकायत थी तो स्कूल प्राचार्य से बात करनी थी लेकिन स्कूल के बाहर बुलवाकर बेटे को पीटा हालांकि छात्र की गर्दन और हाथ पर भी मारपीट के निशान आए है।



टिप्पणियाँ