आशीष यादव, धार
शहर के साईं मैदान पर जारी इंदौर-उज्जैन संभाग के १५ जिलों की भर्ती जारी है। भर्ती रैली के अंतिम चार दिन रह गए है। जिनमें बचे हुए जिलों की भर्ती होना है। अग्निवीर योजना के तहत प्रदेश में पहली बार यह भर्ती धार के साईं मैदान में हुई। इसमें रिकार्ड ६० हजार युवाओं ने सेना में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें से २२ हजार अभ्यर्थी अब तक फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए है। जिसमें से १ हजार ९८० युवाओं ने यह टेस्ट पास किया है। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले युवाओं को अब आर्मी में इंट्री करने के लिए अक्टूबर में लिखित परीक्षा पास करना होगी। यह परीक्षा महू में आयोजित होगी। इसके बाद ही युवाओं को आर्मी में प्रवेश मिलेगा।
आर्मी भर्ती रैली की व्यवस्थाएं देखने के लिए मंगलवार को मध्यभारत जनरल ऑफिसर कमांडिंग एनके दास धार पहुंचे। उन्होंने भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही फिजिकल टेस्ट पास कर चुके युवाओं से भी बात की। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले युवाओं से जनरल ऑफिसर कमांडिंग दास ने बात की और तैयारियों को लेकर भी फीडबैक लिया। दास ने बताया क्षेत्र के युवाओं का फिटनेस में काफी प्रभावित हुआ हूं। इस तरह का फिटनेस काफी कम देखने को मिलता है।
रैली की व्यवस्था से प्रभावित
जनरल ऑफिसर कमांडिंग एनके दास ने मैदान पर प्रेसवार्ता ली। इसमें उन्होंने रैली की व्यवस्थाओं को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा धार में आयोजित आर्मी रैली की व्यवस्थाएं नेशनल स्तर की है। इसका फीडबैक हमें मिलता रहता है। इस तरह की व्यवस्थाएं काफी श्रेष्ठ स्तर की है। इस दौरान उन्होंने धार कलेक्टर पंकज जैन व एसपी आदित्य प्रताप सिंह की भी बेहतर ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था के लिए साधुवाद किया। साथ ही प्रशासन और नगर पालिका धार की तारीफ की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें