हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, पुलिस ने 24 घंटो में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

आशीष यादव, धार 

पीथमपुर में धारदार हथियार से युवक का गला रेत कर हत्?या करने की गुत्?थी पुलिस ने 24 घंटो में सुलझा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला चरित्र शंका में हत्या करने का है। CSP तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया। गौरतलब है कि 13 सितंबर बग्दून तालाब किनारे मछली मार्केट निवासी संतोष पिता छोटेलाल उटगरिया की अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।


चरित्र शंका की थी हत्या

धार पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह व एडीशनल एसपी देवेंन्द्र पाटीदार तथा पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंन्द्र सिंह बघेल के मार्गदशर्न में थाना प्रभारी आंनद तिवारी ने एक ने एक टीम का गठन किया। टीम ने कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरु की। पुलिस की जांच रवि सोलंकी पिता नरसिंह सोलंकी निवासी खेडा सागौर तक पहुंची। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली रवि व रवि का परिवार उज्जैन की तरह रिश्तेदारों के पास चला गया है। रवि भी कही फरार होने की तैयारी में है। पुलिस ने उसके गांव खेडा में टीम को तैनात किया। रवि के आने पर पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया। रवि ने पुछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी मां व़ संतोष के बीच उसे चरित्र शंका थी, मृतक का घर आना-जाना उसे पंसद नही था। इसलिए उसकी हत्या कर दी।


इनका रहा सहयोग

सनसनीखेज कत्ल की खुलासा करने मे थाना प्रभारी पीथमपुर आनंद तिवारी के नेतृत्व मे उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक प्रतीक शर्मा, सउनि अनिल राजावत, आर करन कौशल, आर दिलीप यादव, आर लखन जादव, आर सचिन सोनेर तथा महिला आर शीतल चौहान का योगदान रहा । 



टिप्पणियाँ