मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में , बदनावर पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश, घटना में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार“

आशीष यादव, धार 

पिछले दिन श्री मुम्मई माता मंदिर हुई थी चोरी । 06 तांबे को लोटे, 3 मंजीर ताम्बे के, 01 हाथ की घण्टी ताम्बे की, चंदन ताम्बे का आरती का दीपक , 2 भगवान के प्रसाद के लिये तांबे की कटोरी, 01 छोटी तांबे की चंदन के टीके की कटोरी , 01 तांबे का तरबाना , 01 छोटा तांबे का दीपक, 01 चरणामृत पात्र मय चम्मच , 02 म्युजिक सिस्टम,  01ड्रिलिगं मशीन वही फरियादी पंकज पिता रामचन्द्रजी वर्मा जाति गडरिया उम्र 43 वर्ष निवासी रावतसेरी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह मुम्मई माता मंदिर लोकासा मांगलिक भवन के पास का सदस्य है , मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था, दिनांक 10- सितंबर 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाश मंदिर से पुजन सामग्री सहित अन्य सामान चुराकर ले गये ।  जिस पर थाना हाजा पर रिपोर्ट लेख कर विवेचना प्रारंभ की गई । उक्त घटना के संबध में पुलिस अधीक्षक महोदय आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चोरी, लूट, डकैती ज्ञात एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उपरोक्त मामले में अधीक्षक जिला धार द्वारा सर्वोच्य प्राथमिकता पर लेने एवं हर स्थिति में आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी बदनावर को निर्देशित किया गया था । जिला धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी  दिनेश सिंह चौहान के द्वारा एक टीम अपराध की पतारसी हेतु गठित की गई । गठित टीम में आरक्षक अनिल दिवेदी को मुखबिर सूचना मिली कि गणेश वडली क्षेत्र कुछ व्यक्तियों का आचरण संदिग्ध लग रहा है तथा उपरोक्त मंदिर की चोरी में ये लोग हो सकते है, इस पर पुन: मुखबिर से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया त्रिलोचन गुर्जर व राहुल पंवार ऊर्फ गनी एकवीरा माता मंदिर रोड पर बैठे है । 


पकड़ कर की पूछताछ

इस पर इन्हे मय फोर्स के पकडकर पुछताछ की गई तो इनके द्वारा दिनांक 10-सितंबर 2022 की रात्रि में मुम्मई माता मंदिर पर चोरी करना कबुल किया । उपरोक्त आरोपीगणों से मंदिर से चोरी गया समस्त सामान 06 तांबे को लोटे, 3 मंजीर पीतल की , 01 हाथ की घण्टी पीतल की, चंदन पीतल का आरती का दीपक , 2 भगवान के प्रसाद के लिये तांबे की कटोरी, 01 छोटी तांबे की चंदन के टीके की कटोरी , 01 तांबे का तरबाना , 01 छोटा पीतल का दीपक, 01 चरणामृत पात्र मय चम्मच , 02 म्युजिक सिस्टम,  01ड्रिलिगं मशीन जप्त किया ।


इनका रहा योगदान

इस गिरोह का पर्दाफाश करने में दिनेश सिंह चौहान व उनकी टीम सउनि अनुप तिवारी , अनिल दिवेदी, विक्की कुश्वाह, योगेश पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही है । आदित्य प्रताप सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है । 

गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम – 

त्रिलोक ऊर्फ दीपक पिता बंसतीलाल चंदेला 18 साल निवासी रावतसेरी घाटी के नीचे बदनावर

राहुल ऊर्फ गनी पिता कमलेश पंवार निवासी एकवीरा माता मंदिर रोड बदनावर 



टिप्पणियाँ