इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी की कार्रवाई, दो इलाकों से अवैध शराब के साथ पकड़ाई 11 महिलाएं

 

र। अवैध शराब बेचने और संग्रहण करने में अब महिलाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है । इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो इलाकों में की गई कार्रवाई में 11 महिलाओं के कब्जे से हाथ भट्टी की शराब और महुआ लहान जब्त किया गया।  

कलेक्टर मनीष सिंह व प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में तथा कंट्रोलर राजीव द्विवेदी, एडीईओ श्री विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में वृत बम्बई बाजार की उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा व स्टाफ ऐलन बघेल ,मनोज खरे, जगदीश पटेल द्वारा टिगरिया कंकड़ व अलवासा में ग्यारह स्थानों पर कार्यवाही कर 50 लीटर से अधिक हाथभट्टी की मदिरा जब्त की तथा 500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया, जिसे मौके पर फैला कर नष्ट किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य पंद्रह हजार रुपए के लगभग है। जिन महिलाओं से शराब जब्त की गई है उनके नाम सुनीता बाई, नादानबाई, कृष्णाबाई, सावित्रीबाई,सुगनबाई, रीनाबाई ,चंदाबाई ,कोमल, पातू,तुलसी राधाबाई है। 




टिप्पणियाँ