ग्राम अनारद में 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न, गांव के मध्य पुरानी पंचायत के भूखंड पर बनेगा भवन

आशीष यादव, धार 

जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत अनारद में बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सरपंच रतनलाल वसुनिया व ग्राम पंचायत पदाधिकारीयो व वरिष्ठ ग्रामीणों ने किया। सरपंच रतनलाल वसुनिया ने बताया की ग्रामिणो द्वारा 10 वर्षो से गांव के मध्य क्षेत्र में सामुदायिक भवन को लेकर मांग की जा रही थी। सामुदायिक भवन नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत कठनाईयों का सामना करना पड़ता था। शादी-विवाह, धार्मिक कार्यक्रमों सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम खुले में करने पड़ते थे। ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्रीय विधायक महोदय व सांसद महोदय से सामुदायिक भवन  स्वीकृत करने हेतु मांग की गई उक्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से

बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरा होने जा रही है। जनजातीय विभाग से स्वीकृत 10 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का पुरानी  पंचायत स्थित भूखंड पर विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कर भवन निर्माण की नीव रखी। पंचायत सह सचिव राहुल यादव ने बताया भवन आकार 1000 वर्गफिट का होकर 2 माह में बनकर ग्रामीणों के लिए उपलब्ध हो जायेगा। इस मौके पर गांव के वरिष्ठजन बालूसिंह डोडिया, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशाराम यादव, परसराम पटेल, सहित कालुसिंह डोडिया, आलोक शर्मा, मोमिन खा,भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिल्लौरे, धनसिंह चौहान, मोहन डोड , कमल किशोर यादव, महेश बिल्लौर, नारायण गोस्वामी, के एल ठाकुर, राजेंद्र सक्सेना, सुदमा शर्मा,सुखराम गणपत, पंचायत पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आभार भा.ज.पा युवा मोर्चा सादलपुर मंडल मिडिया प्रभारी आशीष यादव ने माना। 



टिप्पणियाँ