1 सितंबर से लागू हुई नई टोल दरें, धार-नागदा टोल से गुजरने वाले भारी वाहनों की दर में 15-20 रुपए बढ़ोतरी, 22.50 किमी के रूट पर तोरनोद में टोल

आशीष यादव, धार 

धार से नागदा को जोडऩे वाले स्टेट हाईवे पर ग्राम तोरनोद में टोल टैक्स का संचालन होता है। इस साढ़े 22 किमी लंबे सीमेंट कांक्रीट हाईवे पर कर्मिशीयल वाहनों से टोल की वसूली होती है। 1 सितंबर से इस टोल की दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। एमपीआरडीसी द्वारा इसके लिए नई दरों को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह टोल सिर्फ कर्मिशीयल वाहनों से ही टोल वसूली करता है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही समीपस्थ ग्राम तोरनोद में मप्र सडक़ विकास प्राधिकरण यानी एमपीआरडीसी द्वारा टोल को शुरू किया गया है। इसके तहत पूर्व में जो टोल वसूली की जा रही थी, वह दर बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू होगी। हालांकि यह मामूली बढ़ोतरी है। लेकिन इससे कर्मिशीयल वाहनों पर टोल का लोड बढ़ जाएगा। यह पहला मौका है जब एमपीआरडीसी द्वारा टोल की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है।



धार से गुजरी तक बनाए गए 80 किमी लंबे स्टेट हाईवे के साढ़े 22 किमी हिस्से में व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर मप्र सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा टोल टैक्स की वसूली की जाती है। इन दरों को विभाग ने बढ़ा दिया है। नई दर 1 सितंबर से लागू होना है। ऐसे में रात 12 बजे से ही नई दर लागू हो जाएगी और कर्मिशीयल वाहनों को आवाजाही के दौरान पहले की तुलना में अधिक टोल देना होगा। इसके लिए एमपीआरडीसी ने आदेश जारी कर दिए है।


दरअसल एमपीआरडीसी द्वारा 250 लाख रुपए की लागत से स्टेट हाईवे का निर्माण वर्ष-2017 में पूरा करवाया था। इस रकम की वसूली के लिए पहले चरण में धार से नागदा तक साढ़े 22 किमी में ग्राम तोरनोद के नजदीक टोल स्थापित किया गया है। इस टोल को धार की ही एक एजेंसी को संचालन करने के लिए दे रखा है। इससे सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूली होती है। नई दर का असर ट्रक और मल्टी एक्सल ट्रक पर होगा। पूर्व में ट्रक से टोल के रूप में 80 रुपए लिए जाते थे। जबकि नई दर लागू होने के बाद अब 95 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह मल्टी एक्सल ट्रक से पहले 165 रुपए का टोल लिया जाता था, जो अब 185 रुपए लिया जाएगा।




यह है नई दरें


वाहन पुरानी दर नई दर


लाइट कर्मिशीयल वाहन 35 35


ट्रक 80 95


मल्टी एक्सल ट्रक। 165 185 



टिप्पणियाँ