प्रजा का हाल जानने निकलेंगे बाबा धारनाथ,झांकियां रहेगी आकर्षण का केंद्र

आशीष यादव, धार 

शाही ठाठ-बाट से छबीने का आयोजन होगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।माझी समाज के युवा बाबा धारनाथ की पालकी अपने कंधों पर उठाकर निकलेंगे। नगर की प्रजा का हाल जानने बाबा धारनाथ 22 अगस्त को शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 

धर्म स्थान रक्षक मंडल के अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि परंपरानुसार आयोजन किया जाएगा, इसलिए लोगों से अपील है कि धर्म प्रेमी जनता इस शाही पालकी में शामिल होकर धर्म लाभ लेवे। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में 22 अगस्त को निकलने वाली शाही पालकी में धर्मध्वजा के साथ युवा राष्ट्रीय ध्वज भी लेकर शामिल हो। शहर के सबसे बड़े आयोजन को लेकर धर्म स्थान रक्षक मंडल द्वारा बैठकों का दौर जारी है इस बार कोरोना की गाइडलाइन हट चुकी है बीते 2 वर्ष कोरोनावायरस आए में बाबा धारणा की पालकी निकली थी इसमें श्रद्धालुओं को दूर रखने के प्रयास करना पड़े थे लेकिन इस बार कोरोना की पाबंदियां नहीं होने के कारण वृहद स्तर पर आयोजन होने जा रहा है। शाही ठाठ बाट से बाबा धारणा का छबीना निकालने की तैयारी की गई है।

झिलमिल झांकियों का करवा

बाबा धारनाथ की पालकी के साथ छबीने में इस वर्ष झांकियों का करवा भी शामिल रहेगा। धार के एक्वा फ्रेंड्स क्लब,सोमेश्वर महादेव, मित्र मंडली धार्मिक सेवा समिति की झांकियां छबिने के शोभा बढ़ाएंगे। सैकड़ो झांकिया रहेगी आकर्षण का केंद्र। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र