आशीष यादव, धार/धामनोद
सबसे पहले बीएसएनएल की सिम का प्रचलन पूरे देश में शुरू हुआ था करीब 20 वर्ष से अधिक समय के पहले भारतीय संचार निगम लिमिटेड के द्वारा मोबाइल की दुनिया में कदम रखा था तब हजारों धारक बीएसएनएल व अन्य कम्पनियों की सिम के बने लेकिन अब लचर व्यवस्था के चलते ओर जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लोग बीएसएनएल से लगातार दूरी बना रहे हैं कारण कुछ और नहीं कभी नेटवर्क की परेशानी तो कभी अन्य कनेक्टिविटी और परेशानियों को लेकर बीएसएनएल धारक बहुत परेशान है अब सैकड़ों ट्रक चालक ऐसे हैं जिनके पास आज भी बीएसएनल की सिम है लेकिन अब वह भी धीरे धीरे बीएसएनएल से तौबा करने लगे यही नहीं धामनोद के कई व्यापारियों के पास आज ही हसीन है लेकिन जब इंदौर की ओर जाते हैं तो रास्ते में उन्हें गणेश घाट भैरव घाट और पीथमपुर के पहले नेटवर्क नहीं होने के कारण कठिनाई का सामना उठाना पड़ता है यह सब होने के बाद भी कोई ठोस वैकल्पिक हल भारतीय संचार निगम लिमिटेड के कर्मी नहीं निकाल पाए
गणेश घाट पर तो टावर ही नहीं मिलते
गणेश घाट पर दुर्घटनाओं का दौर शुरु से ही जारी है यहां पर बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं मिलने से कई बार चालक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मदद के लिए गुहार लगाते हैं लेकिन फोन नहीं लगने के कारण परेशान रहते हैं सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो आज भी बीएसएनएल के धारक है दुर्घटना होते देख यदि मदद के लिए परिचित या अन्य हेल्पलाइन पर नंबर लगाते हैं तो नेटवर्क नहीं होने से फोन नहीं लग पाता क्योंकि गणेश घाट पर बीएसएनएल की सिम के टावर पूरी तरह से नदारद ही रहते हैं अब यह लापरवाही जिम्मेदारों के कार्यो की पोल खोल रही है यही नहीं बताया गया कि घाट में जो एंबुलेंस खड़ी रहती है उसके चालक का भी नेटवर्क नहीं होने के कारण फोन नहीं लगता
पलाश माल पर बना टावर लेकिन कई वर्षो से बंद
हालांकि गणेश घाट में वर्षों पहले बीएसएनएल का टावर बना है लेकिन वहां पर अपर्याप्त देखरेख के चलते विगत कई वर्षों से वह बंद पड़ा है जिसका खामियाजा अब उपभोक्ता उठा रहे हैं दुर्घटना का पर्याय बन चुके गणेश घाट में सैकड़ों दुर्घटनाएं होती है लेकिन लोग मदद के लिए फोन नहीं लगा पाते और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं उपरोक्त विषय में दूरसंचार विभाग के जिला अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि गणेश घाट के समीप पलाश माल पर बीएसएनएल शुरू हो इसके लिए कवायद की जा रही है क्योंकि वहां पर पूर्व में टावर में लगे यंत्र चोरी हो गए थे तब से वहां अव्यवस्था है
माल लेकर जा रहे ट्रक चालक रामगोपाल की व्यथा
हेलो-// हम रामगोपाल बोल रहे हैं यहां गणेश घाट में ट्रक खड़ा हो गया
सामने से--- आवाज नहीं आ रही
रामगोपाल ---अरे यहां सिग्नल ही नहीं मिल रहे हैं आगे दुर्घटना हुई है अपना ट्रक भी खड़ा हो गया
सामने से -क्या कह रहे हो कुछ सुनाई नहीं दे रहा दूसरे मोबाइल से फोन करो
रामगोपाल ---अरे हमारे पास तो बीएसएनएल का ही मोबाइल है यह तो यहां चलता ही नहीं एक टावर है जिससे बात नहीं हो पा रहा है आगे कोई जख्मी हुआ है सूचना दे तो कैसे
सामने से ----हेलो हेलो हेलो
(और फोन कट गया परेशान रामगोपाल यह नहीं बता पाया कि जो सामने दुर्घटना हुई उसके लिए कहां मदद करें और किसे फोन लगाएं)
addComments
एक टिप्पणी भेजें