जयस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु दिया ज्ञापन

 आज महू एसडीएम को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे भारत भर में अवकाश घोषित करने हेतु माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस भारत सहित दुनिया के 193 देश इस दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाते आएं है।

 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत 23 दिसंबर 1994 से हुई और विश्व भर में पहली बार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 1995 में पहली बार मनाया गया था उसके बाद से ही भारत सहित विश्व के 193 देश मनाते आएं है।

जय आदिवासी युवा शक्ति के युवाओं के द्वारा यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष दिया गया और महू स्थानीय युवा साथी भी मोजिद रहे।

ये उमस्थित रहे भीमसिंह गिरवाल महू जयस अध्यक्ष, शेर सिंह परमर, उमेश डावर, प्रदीप मावी, अशोक कटारे, श्रवण भाभर, रोहित मेहरा, राहुल कटारे,सागर परमार, राकेश परमार आदि युवा और बड़े मारदर्शक सामिल रहें। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
“भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वी जन्मजयंती” के उपलक्ष्य पर आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन एवं वेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार “सामाजिक न्याय एवं जेंडर समानता के लिए डॉ. अंबेडकर का चिंतन” विषय पर हुआ सम्पन्न
चित्र
धूमधाम से महू में मनाया गया होम्योपैथी के पुनरजनक डॉ हैनीमैन का जन्मोत्सव
चित्र
ग्राहक पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित कराई
चित्र
21 हजार गरीब जनता को मिलेगा रहने की लिए घर 29 मार्च को होगा ग्रह प्रवेश
चित्र
Examining the Badaun case, Police encounter & Response of Muslim Community ----Dr Rajesh Jauhri
चित्र