जयस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु दिया ज्ञापन

 आज महू एसडीएम को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे भारत भर में अवकाश घोषित करने हेतु माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस भारत सहित दुनिया के 193 देश इस दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाते आएं है।

 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत 23 दिसंबर 1994 से हुई और विश्व भर में पहली बार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 1995 में पहली बार मनाया गया था उसके बाद से ही भारत सहित विश्व के 193 देश मनाते आएं है।

जय आदिवासी युवा शक्ति के युवाओं के द्वारा यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष दिया गया और महू स्थानीय युवा साथी भी मोजिद रहे।

ये उमस्थित रहे भीमसिंह गिरवाल महू जयस अध्यक्ष, शेर सिंह परमर, उमेश डावर, प्रदीप मावी, अशोक कटारे, श्रवण भाभर, रोहित मेहरा, राहुल कटारे,सागर परमार, राकेश परमार आदि युवा और बड़े मारदर्शक सामिल रहें। 




टिप्पणियाँ