फ्लोरोसिस आयन मीटर जिला चिकित्सालय में मिलेगी सुविधा

आशीष यादव, धार 

अजंता फाउंडेशन पीथमपुर द्वारा फ्लोरोसिस आयन मीटर जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराया

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और संपूर्ण कायाकल्प अभियान के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में उन्नयन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन एवं सुधार और शासकीय मापदंडों के हिसाब से मरीजों को उपचार दिलाने के उद्देश्य से जिले के सभी अस्पतालों में मरम्मति कारण किया जा रहा है अस्पतालों में ऑपरेशन की सुविधाएं ब्लड बैंक की सुविधा डायलिसिस की सुविधा लैब टेस्टिंग की सुविधा का उन्नयन किया जा रहा है हमारा धार जिला फ्लोरोसिस बीमारी के लिए प्रभावित माना जा रहा है धार जिले के कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के मार्गदरशान्यूसार जिले में फ्लोरोसिस बीमारी की नियमित जांच हो और धार जिले में लोगों को फ्लोरोसिस बीमारी से मुक्ति पा सकें इस संबंध में कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को सीएमएचओ डॉ शिरीष रघुवंशी एवं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉक्टर एमडी भारती द्वारा अवगत कराया गया कि धार जिले के जिला चिकित्सालय में जिला फ्लोरोसिस लैब की स्थापना राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से की जा चुकी है और लैब में जो पूर्व में आयन मीटर उपलब्ध था वह सही तरह से कार्य नहीं कर रहा था इस संबंध में कलेक्टर साहब को अवगत कराया तो कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन साहब ने प्रयास करके अजंता फाउंडेशन पीथमपुर से बात कर सीएसआर फंड से आयन मीटर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया इस संबंध में कलेक्टर साहब ने पीथमपुर तहसीलदार प्रतापआगासिया को सतत मॉनिटरिंग और आयन मीटर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए इस संबंध में अजंता फाउंडेशन के डायरेक्टर दीपेंद्र रजक एचआर और शशिकांत फटकार प्लांट हेड के द्वारा 28 जुलाई 2022 को आयन मीटर सीएमएचओ डॉ शिरीष रघुवंशी एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनिल वर्मा एवं डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट को उपलब्ध कराया गया जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख तीन लाख है आयन मीटर उपलब्ध कराते समय जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुधीर मोदी पीडियाट्रिक डॉक्टर मुकुंद बर्मन मीडिया अधिकारी तारा यादव फ्लोरोसिस लैब टेक्नीशियन रंजना चौहान और अमर सिंह गोनेर उपस्थित रहे साथ ही लैब के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और आभार डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट ने व्यक्त किया।



टिप्पणियाँ