भीषण बस हादसे में घटनास्थल पर पीटीआरआई एडीजी एवं एआईजी मौका मुआयना करने पहुंचे

आशीष यादव, धार 

मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, समीपस्थ ग्राम खलघाट में दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीबन 10:00 बजे घटित हुई थी । जहां इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस , सामने से आ रहे रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर, खलघाट ब्रिज से रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नदी में गिर गयी। इस भीषण बस हादसे में, सवारियों से भरी बस गिरने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बस को 2 क्रेनो की मदद से बाहर निकाला गया । घटना इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए । वही यह नर्मदा नदी पर स्थित पुल दोनों ही आधे आधे धार जिले के धामनोद थाने व खरगोन जिले के खलटाका पुलिस चौकी में आते हैं। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल देखा गया। वहीं घटना के 1 दिन बाद, मंगलवार सुबह 11:00 बजे,नर्मदा ब्रिज पर पीटीआरआई अधिकारी ने मौका मुआयना किया। वही दुर्घटनाग्रस्त बस को भी उन्होंने देखा। इसी के साथ एन एच ए अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे । जहां आए दिन हो रही घटना को लेकर , एडीजी जी जर्नादन एवं एआईजी मनोज कुमार राय द्वारा गणेश मंदिर घाट एवं नर्मदा ब्रिज को लेकर बातचीत की। हालांकि नर्मदा नदी में बस गिरने की घटना खलघाट में पहली बार हुई है । साथ ही एडीजी एवं एआईजी ने ऐसे कई बिंदुओं पर भी चर्चा की जिससे घटनाओं को केसे रोका जा सकता है । वही रोड निर्माण कंपनी को भी बुला कर मार्ग पर हर प्रकार के सड़कों पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र