आशीष यादव, धार
मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, समीपस्थ ग्राम खलघाट में दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीबन 10:00 बजे घटित हुई थी । जहां इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस , सामने से आ रहे रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर, खलघाट ब्रिज से रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नदी में गिर गयी। इस भीषण बस हादसे में, सवारियों से भरी बस गिरने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बस को 2 क्रेनो की मदद से बाहर निकाला गया । घटना इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए । वही यह नर्मदा नदी पर स्थित पुल दोनों ही आधे आधे धार जिले के धामनोद थाने व खरगोन जिले के खलटाका पुलिस चौकी में आते हैं। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल देखा गया। वहीं घटना के 1 दिन बाद, मंगलवार सुबह 11:00 बजे,नर्मदा ब्रिज पर पीटीआरआई अधिकारी ने मौका मुआयना किया। वही दुर्घटनाग्रस्त बस को भी उन्होंने देखा। इसी के साथ एन एच ए अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे । जहां आए दिन हो रही घटना को लेकर , एडीजी जी जर्नादन एवं एआईजी मनोज कुमार राय द्वारा गणेश मंदिर घाट एवं नर्मदा ब्रिज को लेकर बातचीत की। हालांकि नर्मदा नदी में बस गिरने की घटना खलघाट में पहली बार हुई है । साथ ही एडीजी एवं एआईजी ने ऐसे कई बिंदुओं पर भी चर्चा की जिससे घटनाओं को केसे रोका जा सकता है । वही रोड निर्माण कंपनी को भी बुला कर मार्ग पर हर प्रकार के सड़कों पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें