आशीष यादव, धार
अग्रवाल समाज धार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन की हरियाली तीज पर मेला और उत्सव मनाया गया।अग्रवाल समाज धार की ओर से सावन हरियाली तीज मेला महोत्सव 2022 का आयोजन 31 जुलाई रविवार को जेएमडी पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित कार्यकारणी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन व महाराजा अग्रसेन जी का पूजन अर्चना के साथ महाराजा अग्रसेनजी के जयकारों के साथ किया। महिलाओं ने बना रे बागा में झूला डाला.. जैसे गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य किया। उत्सव के दौरान झूले लगाये गये। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने एक-दूसरे को झूला झुलाया। संगीत और नृत्य ने आयोजन में चार-चांद लगा दिए। समाज की महिलाओं ने सावन के लोकगीत गाकर उत्सव के माहौल को खुशनुमा बना दिया। जिसके बाद अग्रवाल समाज धार के महिला कार्यकारिणी सदस्य मधु अग्रवाल,मोना गर्ग,अनिता अग्रवाल,मीना मित्तल,रेखा अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,रुचि अग्रवाल ने मारवाड़ी सोलह श्रंगार प्रतियोगिता,तंबोला सहित अन्य प्रतियोगिता करवाई ।समाज द्वारा मेले में विभिन्न तरह के भुट्टे,भेल,खस्ता,साबूदाना खिचड़ी,सहित कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल सहित महिलाओं बालिकाओं के लिये झूले व छोटे बच्चों के लिए अन्य झूलो सहित मिक्की माउस लगाया गया।समाज की बालिकाओं व महिलाओं द्वारा शॉपिंग मेले में हाथों से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रमोद सेनापति,महामंत्री आशीष गोयल, पराग अग्रवाल, मुरली अग्रवाल,अनूप गुप्ता सहित समाज की बालिका व महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें