हम फाउंडेशन संस्था ने धूमधाम से मनाया गुरू पूर्णिमा का त्यौहार


हम फाउंडेशन भारत इंदौर कि शाखा राजेंद्र नगर, राउ, एम जी रोड के हम परिवार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाडली योजना के तहत पार्लर का कोर्स जिन बालिकाओं को करवाया था उनको हम फाउंडेशन भारत का सर्टिफिकेट देकर उन्हें नए पथ पर चलने का संदेश तथा मार्ग दर्शन दिया।

गुरु पूर्णिमा में गुरु का सम्मान करके सभी शिष्याओं ने गुरु की आज्ञा को सिर माथे लेकर चलने की प्रतिज्ञा की। 

इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत के परिवार ने मंदिर में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और सब से बड़े जगत गुरु भगवान का आशीर्वाद लिया। 









टिप्पणियाँ