अच्छी वर्षा के लिए जलदेवता को मनाने सेकड़ो वर्षो से चली आ रही परम्परा को निभाते ग्राम सेजावाड़ा में ग्रामीणों ने 46 बकरो की बलि दी
यशवंत जैन
चंद्रशेखर आजादनगर ( यशवंत जैन):- चन्द्रशेखर आज़ाद नगर विकासखण्ड के ग्राम सेजावाड़ा में मंगलवार को ढोबेन छोटे तलाब स्थल पर अच्छी वर्षा के लिए जलदेवता को मनाने के लिए सेकड़ो वर्षो की पुरानी परम्परा को निभाते हुए ग्राम सेजावाड़ा के 12 मोहल्ले के ग्रामीणजनो द्वारा 46 बकरो की बलि दी गई।
ग्राम सेजावाड़ा के पटेल जितेन्द्रसिंह गणावा ने बताया कि ये परम्परा वर्षो से ग्राम सेजावाड़ा में प्रतिवर्ष जलदेवता को मनाने के लिए समस्त ग्राम के 12 फलिये ( मोहल्ले) से ग्रामीण लोग बकरे लेकर ढोबेन छोटातालाब स्थल पर विधि कर परम्परागत बकरो की बलि देकर जलदेवता का आशीर्वाद प्राप्त करते है व जलदेवता से अच्छी बारिश की कामना करते है आज मंगलवार को भी इसी परम्परा को निभाते हुए 12 फलिये के समस्त ग्रामीण जनो ने कुल 46 बकरो की बलि देकर परंपरा को जारी रखा है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें