भाजपा ने की अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी, सांसद का चुनाव लड़ चुके गिरवाल भी है जिला पंचायत सदस्य की दौड़ में

आशीष यादव, धार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम निर्देशन पञ जमा करने का समय समाप्त होते ही कल देर रात्रि में 11 बजे भाजपा ने अपनी ओर से जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव को लेकर अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिले के 28 वार्ड में चुनाव होना हैं, जिसको लेकर जारी हुई सूची में अभी 24 वार्डों पर ही अधिकृत घोषणा कर दी है। शेष चार वार्डों पर नामों को लेकर चल रही चर्चा के कारण अभी घोषणा रोकी गई है। इसमें कांग्रेस छोड़कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के साथ भाजपा में आए नेताओं को भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला हैं, इस तरह से भाजपा ने सिंधिया समर्थकों को भी एडजस्ट किया है। जिसमें सबसे मुख्य नाम वार्ड नंबर एक से दिनेश गिरवाल है। गत लोकसभा चुनाव में दिनेश गिरवाल को कांग्रेस से सांसद का टिकट मिला था, हालांकि उस चुनाव में दिनेश गिरवाल हार गए थे। तथा उपचुनाव के दौरान प्रदेश के उधोग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ कांग्रेस को छोडकर भाजपा में आ गए थे। इसी तरह से वार्ड नंबर 4 से विक्रम पाटीदार भी कांग्रेस से ही भाजपा में आए है। साथ ही समंदर सिंह पटेल के खास समर्थक हेमसिंह पटेल की पत्नी को भी टिकट दिया गया हैं, समंदर ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ते हुए दूसरे के लिए टिकट मांगा है। जारी हुई सूची में 24 में से तीन वार्डों में भाजपा ने कांग्रेस से आए नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। 

14 नंबर में आ रही दिक्कत 

भाजपा की ओर से जारी हुई सूची में वार्ड नंबर 9, 11,12 व 14 नंबर पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इन वार्डों में भाजपा के ही दो से अधिक नेताओं ने फार्म जमा किए है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत 14 नंबर वार्ड में आ रही है। क्योंकि यहां से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, मंडल अध्यक्ष बद्री पटेल, निर्भय सिंह पटेल सहित शैलेष कामरेड ने फार्म जमा किया हैं, जिसके कारण ही दिक्कत आ रही है। भाजपा ने उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय नेताओं की सहमति से ही किया हैं, ताकि कोई बगावती सुर बाद में नहीं उठे। इसको लेकर ही पिछले तीन दिनों से मंथन पार्टी स्तर पर चला है। तथा जिस नेता ने अपने क्षेत्र से जिपं सदस्य का टिकट मांगा हैं, उसे ही अब चुनाव जीताने की भी जवाबदारी सौंपी गई है। इधर भाजपा की ओर से जरुर सूची जारी हुई हैं, किंतु कांग्रेस से उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।


इन्हें मिला मौका 

मीडिया प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 एसटी वर्ग दिनेश गिरवाल,वार्ड नंबर 2 एससी महिला आनंदीबाई शंकर मालवीय,वार्ड नंबर 3 अनारक्षित महिला श्रीमती टीना कुलदीप सिंह पिपलीपाड़ा ,वार्ड नंबर 4 अनारक्षित विक्रम पटेल(पाटीदार) ,वार्ड नंबर 5 एसटी वर्ग जगदीश भाभर,वार्ड नंबर 6 अनारक्षित महिला रेखा देवेन्द्र पाटीदार दसई, वार्ड नंबर 7 एसटी महिला मधु सुनील गामड़,वार्ड नंबर 8 एसटी महिला राजू बाई पप्पू गामड़ पिपरनी,वार्ड नंबर 10 अनारक्षित महिला संगीत हेमसिंह पटेल,वार्ड नंबर 13 एसटी महिला अर्चना जालम सिंह बघेल,वार्ड नंबर 15 एसटी महिला दामड़ीबाई कालुमोरी,वार्ड नंबर 16 एसटी वर्ग सुन्दर सिंह चौहान,वार्ड नंबर 17 एसटी महिला सुनीता महेश सौलंकी,वार्ड नंबर 18 एसटी महिला मेंहदाबाई दरियाव सिंह,वार्ड नंबर 19 एसटी महिला भारती कैलाश कन्नौज, वार्ड नंबर 20 अनारक्षित चंचल पाटीदार,वार्ड नंबर 21 एसटी महिला गौरा लालसिंह बघेल,वार्ड नंबर 22 एसटी वर्ग सारदार सिंह मेड़ा , वार्ड नंबर 23 आरक्षित शक्ति जायसवाल,वार्ड नंबर 24 एसटी गणेश जर्मन,वार्ड नंबर 25 एसटी गजेन्द्र भावेल,वार्ड नंबर 26 एसटी शिवराम गौपाल कन्नौज, वार्ड नंबर 27 आरक्षित महिला शशी शैलेंद्र जायसवाल,वार्ड नंबर 28 एसटी वर्ग अक्षय ओसारी को उम्मीदवार बनाया गया है।



टिप्पणियाँ