सोमवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख जिला मुख्यालय पर लगेगा नेताओं का मेला, कई कद्दावर नेता आएंगे आज फार्म जमा करनेहै

आशीष यादव, धार

जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है अब अभ्यार्थियों की धड़कनें भी तेज है क्योंकि अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन तो जमा कर दिए गए मगर अब फार्म डलने के बाद उठाने का रोड़ा सबसे बड़ा कारण है कौन अभ्यार्थी फॉर्म उठाता है ओर कोन मैदान में रहता है। इसका डिसीजन पार्टी स्तर पर ही होगा।जैसे चुनाव के लिए जैसी तारीख का ऐलान होती है व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिए वही आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है वही आखिरी तारीख होने के साथ ही जिला मुख्यालय पर आज मेला सा लगेगा आज अभ्यार्थी अपने नामांकन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आम जमा कराएं वही जिला पंचायत अनारक्षित सीट होने के कारण यहां दावेदारों का जमावड़ा भी बढ़ाता जा रहा है हर कोई जिला पँचायत अध्यक्ष बने के सपने देख रहे है


मुख्यालय पर नेताओं का रहा जमावड़ा

आज नामांकन का अंतिम दिननजिला पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख आज 6 जून है। इसके पहले शनिवार को बड़ी संख्या में फार्म जमा हुए है। पूरे जिले के नेताओं का जमावड़ा शनिवार को कलेक्टोरेट में रहा। इस दौरान 39 फार्म जमा हुए है। दोपहर 3 बजे तक जिन लोगों ने नामांकन फार्म लेकर आरओ कक्ष में प्रवेश कर लिया था, उनके फार्म शनिवार शाम तक जमा कर लिए थे। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इधर, अब तक 60 से अधिक फार्म जमा हो चुके है।


पंचायत चुनाव के तहत शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन आज सोमवार का रहेगा। इसके पहले रविवार को अवकाश है। ऐसे में सोमवार को कलेक्टोरेट में नेताओं का बड़ा एकत्रीकरण देखने को मिलेगा। दोपहर 3 बजे के बाद नामांकन फार्म जमा नहीं किए जा सकेंगे। इसके बाद फार्म की जांच के बाद 10 जून को नाम वापसी की तारीख रहेगी। नाम वापसी के बाद ही जिले में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चेहरे साफ होंगे।


सहमति बनाने के लिए मिलेंगे चार दिन

नामांकन फार्म की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नाम वापसी के बीच चार दिन का वक्त रहेगा। इस वक्त में सभी प्रत्याशी अपने-अपने नाम पर नेताओं और संगठन की सहमति बनाने के लिए दाव-पेंच चलेंगे। खासतौर पर भाजपा में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण एक ही नाम पर सहमति बनाने के लिए काफी माथापच्ची रहेगी। हालांकि कुछ सीट पर कांग्रेस में भी खींचतान रहेगी।



7 से शुरू होगी जांच , 10 को नाम वापसी ।

पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने का सोमवार का दिन आख़री रहेगा 7 जून से तीनों विकासखंड में नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी । तीन दिन तक जांच में जिन आवेदनों पर आपत्ति आएगी उनका निराकरण किया जाएगा 10 जून को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे । इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशन के साथ चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा ।


वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया जाएगा जागरूक:

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाताओं को मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिले में पंचायत चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराये जायेंगे इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए मतपत्रों का प्रदर्शन और मुहर लगाने की विधि को भी बताया जाएगा। सेंस गतिविधियों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाली जगह, पंचायत कार्यालय, हाट-बाजारों, मेलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया बताने के लिए दल बनाये जाएगें। पिछले चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत वाले केन्द्रों का आकलन कर वहाँ के मतदाताओं को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाएगा। नई बसाहट, दिव्यांगजनों, महिलाओं और नए जुड़े युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर मतदाताओं को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण स्तर पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील व सम्मेलन करने के लिए निर्देशित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में युवाओं को मतदान में भाग लेने के लिए शासकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय एवं हॉस्टल में युवा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 



टिप्पणियाँ