इंदौर। आम आदमी पार्टी की वार्ड 7 की प्रत्याशी श्रीमती कविता दिलीप गर्ग ने आज महिला कार्यकतार्ओं के साथ छत्रपति नगर में जनसंपर्क किया । इस अवसर पर रहवासियों ने अपनी समस्याएं बताई जिन्हे हाथों हाथ नगर निगम को प्रेषित कर समाधान के लिए आगे बढ़ाया गया। रहवासियों ने आप प्रत्याशी कविता गर्ग का जोरदार स्वागत किया और समर्थन का वादा किया। श्रीमती गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की मैं नेता नही आपके बीच रही हुई आम सामाजिक कार्यकर्ता हूं और कोरोना काल मैं मेने और मेरे पति ने जान की परवाह किए बिना भोजन सेवा, दवाई सेवा घर घर जाकर की है , अब जिस वार्ड में रही हूं उसकी सेवा के लिए पर्चा भरा है, यदि आप जिताते हैं तो ये सेवा और आम आदमी की जीत होगी और प्रतिनिधि को आप हमेशा अपने बीच पाएंगे। इस अवसर पर बिन्दु अग्रवाल, राजकुमारी जैन, अभिषेक सोन्थलिया, इन्द्रा गुप्ता, रानी गर्ग, अनिल जीजा, मीना सोन्थलिया, दीप्ति शर्मा आशा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, ओमप्रकाश जाजोदिया, ओमप्रकाश अग्रवाल गोविन्द गर्ग अनिल गर्ग,आदि लोग बड़ी संख्या में जनसंपर्क में मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें