विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू क्षेत्र के प्राकृतिक नजारो वाले गहरी काकड़ा खो खाई में आज एक अंजान व्यक्ति के सुबह छलांग लगाये जाने की घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,घटना की सूचना के बाद मांडू थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, मांडव थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास एक टूरिस्ट बस सवार कुछ लोगों ने नीली टीशर्ट और लोवर पहने एक व्यक्ति को काकड़ा खो की गहरी खाई में छलांग लगाते देखा , जिसकी सूचना टूरिस्टो ने तत्काल आसपास मौजूद ग्रामीणों को दी , ग्रामीणों ने घटना की सूचना मांडव थाने भिजवाई , जिसके बाद मांडव थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की तो काकड़ा खो की गहरी खाई में नीचे एक नीली टीशर्ट और लोअर पहने अज्ञात व्यक्ति पड़ा नजर आया , जिसकी सूचना धार SDRF रेस्क्यू टीम को भी दी गई है , धार से टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है ,
पुलिस के मुताबिक गहरी खाई और खतरनाक रास्तों के चलते सीधे अंदर नहीं उतर सकते व जंगली जानवरों का भी भय बना हुआ है , ऐसे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगा दिए जाने की घटना को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है , और खाई में कूदा व्यक्ति नीचे किस अवस्था में है रेस्क्यू दल के आने के बाद ही पूरी जानकारी और उसकी पहचान हो पाएगी , मांडू के इस काकड़ा खो खाई वाले क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं , सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के चलते पर्यटक खाई के मुहाने तक चले जाते हैं और कई बार गंभीर हादसे सामने आते रहे हैं , हालांकि पर्यटन विभाग द्वारा यहां बैरिकेड जालियां लगाई गई पर वह यहां की परिस्थितियों के हिसाब से सुरक्षित नहीं मानी जा रही है , ऐसे में पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठते हैं , कई बार हादसे हो चुके हैं और हर बार सुरक्षा की बात कही जाती रही है , फिलहाल उक्त अज्ञात व्यक्ति के खाई में गिरने के कारणों और पहचान मामले में रेस्क्यू दल के पहुंचने के बाद गिरे व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद ही पुलिस खुलासे की बात कर रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें