महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव पर राजपूतों ने निकाला केसरिया बाना जय राजपूताना संघ के दिखाया पराक्रम

 आशीष यादव, धार

5 साल से 20 साल के युवाओं ने दिखाएं शौर्य के करतब समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सौहार्द की नई मिसाल प्रस्तुत करें राजपूत-- मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

कोरोना मे दिवंगतो 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलिब2 घंटे में तय की 5 किलोमीटर की शौर्य यात्रा

मंगलवार को हजारों की संख्या में राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव मनाया सुबह मांडव रोड स्थित धर्मशाला से अद्भुत शौर्य यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें 5 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के राजपूत सरदार शामिल हुए, जय महाराणा प्रताप, जय भवानी जय घोष से शहर के प्रमुख मार्ग चौराहे गुंजायमान होते रहे 50 से ज्यादा मचों से से स्वागत सत्कार भी हुआ। धार जिला राजपूत समाज के तत्वाधान में सुबह 10:00 महाराणा प्रताप राजा भोज, और राजा बख्तावर सिंह की प्रतिमा पर राजपूत युवाओं के साथ पहुंचकर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद मांडव रोड स्थित धर्मशाला से शौर्य यात्रा का शुभारंभ हो किया गया जिसमें अश्व पर सवार राजपूत सरदार बग्गी में महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा सबका मन मोह रही थी जैसे ही शौर्य यात्रा घोड़ा चौपाटी पहुंची तो यहां पर सैकड़ों की संख्या में राजपूताना संघ के माथे पर भगवा धारण की युवाओं ने आत्मीय स्वागत किया और यात्रा की शहर भर में अगुवानी करते हुए महाराणा प्रताप और जय भवानी की नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया, यात्रा का घोड़ा चौपाटी, मोहन टॉकीज , नगर पालिका चौराहा धान मंडी चौराहा आनंद चौपाटी नरसिंह चौपाटी राजवाड़ा को चौपाटी आदि पचास से ज्यादा स्थानों पर अलग-अलग समाजोंने स्वागत सत्कार किया।

मांडव रोड पर विशाल सभा

मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव के अवसर पर शौर्य यात्रा के बाद समाज धर्मशाला के सामने मांडव रोड पर विशाल सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व राजपूत समाज जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह जी राठौड़, समंदर सिंह जी उदावद, चंदन सिंह सुनेर मानपुरा, धार जिला राजपूत समाज के अध्यक्ष निर्भय सिंह बकसाना, फतेह सिंह जी बादेडी, मोहन सिंह जी कुवसी, मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने किया अतिथि परिचय निर्भय सिंह बकसाना ने दिया, आभार नवीन सिंह चौहान ने माना , कार्यक्रम के अंत में बैडमिंटन प्रियांशु राजावत का विशेष उपलब्धि के लिए सभी अतिथियों के माध्यम से उनके पिता का स्वागत किया गया कार्यक्रम में जसवंत सिंह भाटी आलोक सिंह राठौर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।




कार्यक्रम में सबसे पहले उद्बोधन जय राजपूताना संघ के शिव प्रताप सिंह रेटा की ओर से दिया गया उन्होंने राजपूत समाज के संस्कारों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही और समाज को मर्यादा का संदेश भी दिया इसके बाद पूर्व विधायक पूर्व जिला राजपूत समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह राठौड़ ने समाज को एक सूत्र में एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जी दत्तीगांव ने कहा कि राजपूत युवाओं ने संस्कार की जो मर्यादा आज शहर में शौर्य यात्रा के दौरान पेश की है वह सराहनीय है दत्तीगांव ने कहा कि राजपूत समाज भेदभाव को भूलकर सर्व समाज के साथ एकता का नया संदेश देते आई है और इस मामले में हमेशा मिसाल पेश की है सभी को साथ लेकर चलना राजपूत समाज का संस्कार है, दततिगांव ने कहा कि समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण बड़े स्तर पर अन्य स्थान और होना चाहिए यह आज की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने 1100000 देने की घोषणा की इसके बाद देखते ही देखते समाज के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने धर्मशाला निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा करते रहे।

टिप्पणियाँ