हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई पी.एम. किसान सम्मान निधि, मध्यप्रदेश के 82 लाख से अधिक किसान लाभान्वित जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज आडिटोरियम हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आशीष यादव, धार

गरीबों के कल्याण के लिए बनी योजनाओं ने जीवन बदलने का काम किया है। सरकार सेवक के रूप में कार्य कर रही है। सभी की जिंदगी आसान बनाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अन्य राष्ट्रों के लिए भी भारत मित्र और सहयोगी के रूप में सामने आया है। कोरोना काल में अनेक देशों में हमने औषधियाँ पहुँचाने का कार्य किया। भारतीय उत्पाद भी विश्व बाजार में पहुँचे इसके प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे उन्हें प्रति माह राहत राशि देने का निर्णय लिया गया है। जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास निरंतर होंगे। भारत की पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता और अधिक से अधिक जन-कल्याण के कार्यों का संचालन है।

प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से शिमला (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लेते हुए बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में अंतरित की। हितग्राहियों को योजना में दी गई ये 11वीं किश्त थी। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का लाईव प्रसारण लोगों ने एलईडी के माध्यम से देखा और सुना।

इस अवसर परऔद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक श्रीमती नीना वर्मा ,कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे।

राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राहियों से बातचीत की।

अद्भुत नेतृत्व क्षमता के धनी हैं कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा यूपीएस में चयनित होने वाली जिले की ट्विंकल जैन को सम्मानित कर उनके परिवार को बधाई दी। 



टिप्पणियाँ