44, हजार रुपये का ईनामी बदमाश टाण्डा पुलिस के हत्थे चढा, थाना एरोड्रम जिला इन्दौर हाईलिंक सिटी में लुट डकैती कांड के 02 मामलों में भी पुलिस को वारंटी राजेश पिता ईडीया निवासी खनीअम्बा की तलाश थी

 आशीष यादव, धार

टांडा बोरी क्षैत्र में लुट, डकैती की योजना बनाना,गालीगलौच, मारपीट,जान से मारने की धमकी देने के मामले में कुल 05 अपराधों में 06 वर्ष से फरार चल रहा था आरोपी

पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार एवं एसडीओपी कुक्षी दिलीपसिह बिलवाल के मार्गदर्शन में फरार ईनामी बदमाशों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.जून को दौराने कस्बा भ्रमण,मतदानकेन्द्र भ्रमण तथा स्थाई वारंटी की तलास करते बस स्टैण्ड टांडा पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की स्थाई वारंटी राजेश पिता ईडीया भील निवासी खनीअम्बा का बोरी रोड पेट्रोल पम्प के सामने कही जाने के लिये खडा है मुखबीर सुचना पर मय फोर्स के बोरी रोड पेट्रोल पम्प के सामने पहुचे जहाँ मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति रोड पर खडा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा गिरते पडते वारंटी राजेश डावर निवासी खनीअम्बा को फोर्स की सहायता से घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पुछते अपना नाम राजेश उर्फ तितुर पिता ईडीया डावर जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टांडा का होना बताया । वारंटी राजेश डावर को भागने के दौरान गिरने पडने से बाये पैर में चोंट लगी है ।

     

आरोपी राजेश पिता ईडिया डावर निवासी खनीअम्बा के द्वारा कारित घटना का विवरणः- 

थाना एरोड्रम जिला इन्दौर में आरोपी राजेश डावर द्वारा दिनांक 31.जनवरी.2021 को फरियादी निखिल पिता अजीत चोपडा निवासी हाईलिंक सिटी छोटा बागडदा इन्दौर के घर पर अपने साथीयों के साथ मिलकर गेट तोडकर घर के अन्दर घुसकर फरियादी के पिता अजीत चोपडा व फरि.की मां निर्मला के साथ सबंल व डण्डों से मारपीट चोंट पहुचाकर सोने की चार चुडीयाँ दो सोने की चैन, एक सोने की अंगुठी तथा नगदी लुटकर ले गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.64/2021 धारा 394,395,397 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था । फरियादी निखिल चोपडा पेशे से चार्टड अकाउन्टेट है।

आरोपी राजेश डावर द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर दिनांक 31 जनवरी.2021 को थाना एरोड्रम जिला इन्दौर में हाईलिंक सिटी 10-ए सुभम पैलेस स्कीम नम्बर 51 फरियादी सुशील पिता स्व.निर्मल जैन के घर का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी चुराकर ले गये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.66/2022 धारा 457,380 भादवि का विवेचना में लिया गया ।

      

02.फरवरी2016 को आरोपी राजेश डावर द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर फरियादी शिक्षक कलम पिता अजय डावर निवासी बोरी के साथ सिर पर पत्थर मारकर गिराकर फरियादी से मोटरसायकल, मोबाईल व नगदी रुपये लुट लिये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बोरी जिला अलिराजपुर में अप.क्र.16/2016 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी राजेश पिता ईडीया डावर निवासी खनीअम्बा के विरुध्द थाना टाण्डा पर अपराध क्रमांक 177/2020 धारा 294,323,506 भादवि, अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 399,402 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 157/2020 धारा 379 भादवि व अपराध क्रमांक 222/2021 धारा 341,294,323,427,506,34 भादवि के पंजीबध्द होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है । उपरोक्त प्रकरणों में आरोपी विगत 06 वर्ष से फरार चल रहा था आरोपी राजेश डावर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार द्वारा अप.क्र.222/2021 धारा 341,294,323,427,506,34 में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000 हजार रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था व अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 399,402भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान द्वारा पृथक से 10,000/- हजार रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा हाईलिंक सिटी में डकैती कांड में दो अपराधों में आरोपी राजेश डावर निवासी खनीअम्बा की गिरफ्तारी पर कुल 24 हजार रुपये उद्घोषित है ।

       

आरोपी राजेश उर्फ तितुर डावर निवासी खनीअम्बा को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उनि विजय वास्कले, प्रआर.939 कालुसिह बामनिया,आर.985 भानुप्रतापसिह राजपुत,आर.264 जितेन्द्र जमरा,आर.538 अंकित रघुवंशी,आर.233 मनीष पाल,आर.990 राजकुमार गुर्जर,आर.02 सुरेश ओहरिया,आर.407 संदीप चौहान,आर.1066 अनिल जाधव की सराहनीय भुमिका रही है । 



टिप्पणियाँ