लोकनिर्माण विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की बड़ी करवाई, तीन सालों में तीसरी बार चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

 आशीष यादव, धार/

सड़क के दोनों से 30 फिट तक हटाया अवैध कब्जा गुमटियों को जब्त कर थाने भेजा

कुछ ने स्वेच्छा से हटाया किसी ने करी अधिकारियों से बहस... फिर भी तोड़ना पड़ा अवैध अतिक्रमण

मंगलवार को नगर में लोकनिर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। सादलपुर केसूर मार्ग पर लोगो द्वारा सड़को के ऊपर तक कर लिए गए अतिक्रमण पर सरकार का बुलडोजर चला है आपको बता दे कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा आठ दिन पहले ही सभी को नोटिस दे दिये गए थे जिसके बाद कुछ लोगो ने स्वेच्छा से ही अतिक्रमण हटा लिया था जिन लोगो ने नही हटाया था वहा अमले ने बुलडोजर घुमा दिया। आपको बता दे कि इससे पहले भी यहाँ बीते तीन वर्षों में तीन बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है बावजूद इसके लोग फिर अतिक्रमण कर लेते है। सड़क के ऊपर तक अवैध रूप से किये कब्जे को हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस महकमा व राजस्व अमला दिन भर मशक्कत करता नजर आया इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद अधिकारियों से बहस करते नजर आए हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुँचे अमले के सामने लोगो की एक भी न चली।


कच्चा पक्का सारा अतिक्रमण हटाया सड़क पर रखी गुमटियों को भी जब्तलोकनिर्माण विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की बड़ी करवाई

तीन सालों में तीसरी बार चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

अतिक्रमण की जद में आये पक्के मकानों का अवैध हिस्सा जमीजोद कर दिया गया इसके साथ ही सड़को के ऊपर तक लगे टिन शेड सीमेंट कांक्रिट पेवर्स आदि को भी उखाड़ फेंका अतिक्रमण हटाने पहुँचे दल को देख लोग सकते में आ गए और ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने लगे सड़को कब्जा कर रखी गई गुमटियों को भी जब्त कर लिया गया। चिलचिलाती गर्मी में भी दिनभर कार्रवाई चली। 



टिप्पणियाँ