आशीष यादव, धार/अनारद
इफको बाजार अनारद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा इफको कलोल इकाई में विश्व के पहले नैनो यूरिया संयंत्र के लोकार्पण अवसर पर इस केंद्र में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया एवं किसान सभा आयोजित की गई इस कार्यक्रम में इफको भोपाल के डॉ डीके सोलंकी मुख्य प्रबंधक , कल्याण सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, एस पांडे कृषि विभाग से, इफको धार के क्षेत्रप्रबंधक विकास चौरसिया, रामनारायण चौधरी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे
इस शुभ अवसर पर इफको भोपाल के प्रबंधक डॉ डीके सोलंकी ने अपने संबोधन में संतुलित उर्वरक उपयोग और आवश्यक पौध पोषक तत्व की जानकारी दी, साथ ही नैनो यूरिया के प्रयोग और लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी आपने बताया कि इफको नैनो यूरिया किसानों की आय बढ़ाने में सहायक है और पारंपरिक यूरिया से लगभग 10% सस्ता है इसके प्रयोग से मिट्टी की जैविक गुणवत्ता में सुधार होता है ,फसल उत्पादकता में वृद्धि होती है , उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ती है जो पर्यावरण हितैषी है एवं सभी फसलों के लिए उपयोगी है आपने बताया अब एक बोरी पारंपरिक यूरिया की जगह पर आधा लीटर की नैनो यूरिया की बोतल यूरिया को रिप्लेस करने में सहायक सिद्ध हुआ है इसकी 4 मिलीलीटर मात्रा 1 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ 125 लीटर पानी में पत्तियों में छिड़काव करना चाहिए इसका पहला छिड़काव कल्ले/शाखाएं निकलने के समय एवं दूसरा छिड़काव फूल आने से 7 से 10 दिन पहले करना चाहिए इसी तरह इफको कार्यक्रम का सजीव प्रसारण इफको बाजार अनारद, अन्य 20 केंद्रों पर भी किसानों द्वारा कार्यक्रम का लाभ लिया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें