आरटीओ द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आशीष यादव, धार

मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा अनुजनजाति के महिला एवं पुरुषों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के (हल्का मोटर वाहन) चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य द्वारा बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा, जिसमें 155 घण्टों का व्यावहारिक प्रशिक्षण (श्योरी और प्रायोगिक) सम्मिलित होगा। प्रशिक्षित व्यक्तियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाण-पत्र के साथ ही विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेस प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षणार्थियों को कोविड 19 दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। 18 वर्ष से 35 वर्ष तक अनुजनजाति के महिला एवं पुरुष के आवेदन फार्म मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग www.mptransport.org की वेबसाइट से तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान, आई.टी.आई. कॉलेज, इन्दौर नाका पार (म.प्र.) से प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी इस आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो. अन्य कोई दस्तावेज षमिल है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 21 मई से 30 मई सांयकाल 5 बजे तक आवेदन पर अपना नाम, पता एवं विषय चालक प्रशिक्षण सत्र लिखकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान, आई.टी.आई कॉलेज, इन्दौर नाका, धार (म.प्र.) के पते पर प्रेषित कर सकते है अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। उक्त समयावाधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात प्रथम चरण में कुल 30 पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार या दस्तावेज के आधार पर या दोनो आधार पर नियमानुसार चयन समिति द्वारा किया जायेगा। 



टिप्पणियाँ