भाजपा धार केसरीमल सेनापति मंडल की त्रिदेव प्रशिक्षण एवं सोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न

 आशीष यादव, धार

राष्ट्रवाद के संकल्प से भारत बनेगा जग सिरमौर - विधायक श्रीमती वर्मा

त्रिदेव हमारे संगठन की रीढ़, प्रत्येक कार्यकर्ता का होगा मूल्यांकन - भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव


भारतीय जनता पार्टी धार नगर केसरीमल सेनापति मंडल का एक दिवसीय त्रिदेव प्रशिक्षण एवं सोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि हम राष्ट्रवाद की संकल्पना के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं, हमारे वैचारिक संगठन कार्य, भाजपा के सुदृढ़ नेतृत्व में निश्चित रूप से भारत पुनः जग सिरमौर विश्वगुरु बनेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि हमारे संगठन कार्य का आधार बूथ है और हमारे त्रिदेव अर्थात् बूथ अध्यक्ष-महामंत्री और बीएलए संगठन की रीढ़ है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका और उसका मूल्यांकन तय होगा, त्रिदेव के माध्यम से हमारे संगठन कार्य और हमारी केंद्र-राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने में हम वाहक बने, कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ शरद विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ता की भूमिका, हमारी कार्यपद्धती व व्यवहार, बूथ करणीय कार्य विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया, कार्यशाला का शुभारंभ पार्टी के पितृपुरुष श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी को श्रद्धासुमन व दीप प्रज्वलन कर हुआ, बूथ विस्तार योजना त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रस्तावना और स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने दिया । कार्यक्रम में पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह पंवार, जिला महामंत्री सन्नी रिन, मंडल प्रभारी दीपक पंवार, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया इत्यादि मंचासीन थे, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश डाबी व आभार पुरुषोत्तम चौहान ने माना । कार्यशाला में भाजपा प्रदेश व जिला पदाधिकारी सहित शक्ति केंन्द्र के संयोजक-सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री व बीएलए आदि सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने दी।



टिप्पणियाँ