राजगढ़ पुलिस को मिली सफलता हत्या के अपराध मे फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त मे, 5 हजार रूपये की ईनाम उद्घोषणा है आरोपी रवि निनामा पर

आशीष यादव, धार

विकास कामले व नितिन ने अपने साथीयो के साथ मिलकर गोलू उर्फ भुपेन्द्र झुंजे की पत्थर, डंडे व गोली मारकर राजेन्द्र कालोनी राजगढ़ मे हत्या कर दि थी जिसके पश्चात उक्त हत्या काण्ड मे शामिल 09 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । हत्या के पश्चात से घटना मे शामिल रवि पिता मोहन निनामा फरार था जिसको पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक महोदय धार आदित्य प्रतापसिंह द्वारा 5,हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । विगत डेढ़ माह से फरार आरोपी रवि निनामा की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धार, आदित्य प्रतापसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर रामसिंह मेड़ा के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजगढ़ ब्रजेश कुमार मालवीय को दिनांक 30.04.को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की आरोपी रवि पिता मोहन निनामा अपने परिवार से मिलने घर आया हुआ है सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी रवि पिता मोहन निनामा उम्र 24 वर्ष नि दलपुरा राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया । सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजगढ़ ब्रजेश कुमार मालवीय, उनि भुपेन्द्र परिहार, सउनि रामसिंह हटीला, प्र आऱ रविन्द्र चौधरी, प्र आऱ विपिन, आर लाखन, आर सत्यपाल, आर गोरसिंह का सराहनिय योगदान रहा।



टिप्पणियाँ