श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 212 श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दवाई वितरीत की गई

आशीष यादव, धार

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार, प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार घोष के निर्देशन में शनिवार को वाल्मिकी समाज धर्मशाला में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिन श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका के समन्वय से श्रमिक परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित कर निःशुल्क दवा वितरीत की गई । स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शीरिष रघुवंशी के सहयोग से मेडिकल ऑफिसर आशीष मिश्रा व उनकी टीम द्वारा किया गया। नगरपालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी निशिकांत शुक्ला के सहयोग से राकेश नारोले व उनकी टीम तथा श्रम निरीक्षक शर्मा एवं अतुल के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाये गये। 

  कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल द्वारा विगत सात दिनों से चले आ रहे विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस पर जानकारी दी गई की उक्त अभियान संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में विधिक सेवा प्राधिकरण, के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। ई-श्रम कार्ड योजना के महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश देते हुवे बताया गया कि जिस प्रकार विगत वर्ष लॉक डाउन के चलते देश के कौने-कौने से श्रमिकों द्वारा प्रवास किया गया। उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुवे शासन द्वारा ऐसे श्रमिकों को मूलभूत सुविधाऐ उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई किन्तु कौन श्रमिक किस क्षेत्र के निवासी है इसकी जानकारी नहीं थी, जिसको ध्यान में रखते हुवे भारत सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड तैयार किये जा रहे है ताकि भविष्य में कभी श्रमिकों के हितार्थ किन्हीं योजना का लाभ प्रदान करना हो तो एक क्लीक पर श्रमिक की सपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जावे। इसके साथ ही श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे राशि जमा की जा सके क्यूकिं ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिक के आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता, समग्र आई-डी एवं रजिस्टर्ड नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान कुल 242 श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड का पंजीयन किया गया व कुल 212 श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दवाई वितरीत की गई। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर श्री जुल्फिकार अहमद खान द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन वाल्मिकी समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र खोड़े द्वारा किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की ओर से यह अपील की जाती है कि प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अनिवार्य रूप से ई-श्रम कार्ड बनवाये।



टिप्पणियाँ