दो शातिर चोर थाना नौंगाव पुलिस की गिरफ्त में, एक चोर ने दुकान मे घुसकर की थी ग्राम जेतपुरा मे चोरी, चोरी गया का मश्रूका किमती 1,50,000 रुपये का बरामद किया गया ।

 आशीष यादव, धार

मश्रूका मे सोने की 04 अँगूठी, नगदी, पान मसाला गुटका, तेल के डिब्बे आदि

एक चोर ने ग्राम कालूखेडी मे चुराया था मोबाईल फोन किमती 15000 रूपये


लगातार जिले में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह धुर्वे के मार्गंदर्शन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 01.05.को थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी को मुखबिर से मिली सुचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 28 अप्रैल की दरमियानी रात जेतपुरा में फरियादी जमनालाल पिता स्व. गेंदालाल की दुकान में हुई लाखों की चोरी व दिनांक 29.04 को फरियादी हर्ष पिता नंदकिशोर चौहान नि. कालुखेडी का चोरी हुआ एंड्राईड मोबाईल फोन ओप्पो ए-5 के आरोपीयान को मय चोरी के मश्रूके के पकडने में सफलता पाई।  

दिनांक 29.04. को फरियादी जमनालाल पिता स्व. गेंदालाल चैहान ने थाना नौगांव पर रिपोर्ट किया था कि 28 04 की दरमियानी रात में कोई अज्ञात चोर उसके दुकान में पीछे के रास्ते से घुस कर सिगरेट के पैकेट, पान मसाला, तेल के डिब्बे, गल्ले में रखी चिल्लर कुल 8000 रुपये एवं सोने की 04 अंगुठिया चुरा कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नौगांव पर अपराध क्रमांक 213/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस द्वारा 1 मई को जरिये मोबाईल थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी को सूचना मिली की उक्त चोरी में शामिल एक बदमाश जेतपुरा स्थित रुद्राक्ष होटल के बाहर खडा है सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी द्वारा थाने से एक टीम सउनि उमेश सोनगरा, कार्य. प्र.आर. 659 प्रवीण ठाकुर, आर. 27 रुपेश जाट को आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गौतम उर्फ मच्छर पिता दिलीप निवासी ग्राम जैतपुरा को पकडा एंव जिससे पुछताछ करते उसने उक्त चोरी करना कबुल किया। उक्त आरोपी से कुल 1,50,000 रुपये का माल मश्रुका जप्त किया गया। जो आरोपी से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

दिनांक 30.04 को फरियादी हर्ष पिता नंदकिशोर चौहान नि. कालुखेडी व्दारा थाने पर रिपोर्ट पर कि दिनांक 29.04. को मै घर के बाहर सो रहा था तो मेरा मोबाईल फोन ओप्पो ए-5 किमती 15,000 का कोई चुराकर ले गया है बाद आरोपी लोकेश पिता अंतरसिंह वसुनिया जाति भील नि. कालुखेडी से उक्त मोबाईल फोन किमती 15000/- का जप्त किया गया।

उपरोक्त दोनो प्रकरणो मे आरोपीयान को मय चोरी के मश्रूके के पकडने में थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी, कार्य.सउनि उमेश सोनगरा, कार्य.प्र.आर 659 प्रवीण ठाकुर एवं आर. 27 रुपेश जाट की महत्वपुर्ण भुमिका रही। 




टिप्पणियाँ