हवा का रुक बदला दिन रात का तापमान हुआ कम लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत, 12 मई रहा सब से गर्म दिन 13 मई की रात रही गर्म

आशीष यादव, धार

दो साल बाद कोरोना लोग घरों से निकले तो इस बार गर्मी का एहसास लोगो को लगा वही अब लोगों को भीषण गर्मी कम होने से निजात मिलना शुरू हुई है । हवा का रुख बदलने से मौसम के मिजाज में बदलाव हो रहा है। पांच दिन में दिन के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई है । इतनी बड़ी गिरावट के चलते अब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली है । हालांकि रात का न्यूनतम तापमान अभी भी अपनी ऊंचाइयों पर चल रहा है । जिसके चलते रात में राहत महसूस नहीं हो रही है । 13 मई की की दरमियानी रात सीजन की सबसे गर्म रात रही । 12 मई इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा । दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 45 डिग्री पर पहुंच गया था । दिन में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था । लोग त्राहिमाम करने लगे थे । इसके दूसरे दिन 13 मई को पारे में केवल .1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई थी जोकि गर्मी का प्रकोप कम करने के लिए नाकाफी रही । लेकिन 14 मई से उत्तरी हवाओं के चलने से एकदम से ही पारे में 2 डिग्री की गिरावट हो गई इतनी बड़ी गिरावट से भी लोगों को गर्मी से सुकून नहीं मिल पा रहा था । 15 मई को भी तापमान केवल 2 डिग्री गिरकर 42.4 डिग्री पर पहुंच गया था । लेकिन इसके दूसरे दिन 16 मई को पारे में एकदम से ही 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई । पारा गिरकर 40.0 पर पहुंच गया । पांच दिन में 4 डिग्री की गिरावट का असर यह रहा कि ठंडक देने वाले उपकरण ठीक तरह से काम करने लगे और गर्म की जगह ठंडी हवा मिलने से लोगों को राहत मिल पाई । हवा में भी लू के थपेड़ों की जगह ठंडक महसूस करने से लोगों को अपनी दिनचर्या निपटाने में आसानी हुई।

रात में गर्मी से नहीं मिल पाई निजात 

दिन का पारा जहां कम हो रहा है , वहीं हवा की गति 10 से 15 किमी होने के बावजूद रात में लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है । पांच दिन पहले 12 मई को जहां रात का न्यूनतम तापमान 26. डिग्री था । वहीं 13मई को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा । दिन का पारा कम हो रहा है , वहीं रात का बढ़ रहा है । ऐसे में ठंडक देने वाले उपकरण ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं । हवा की गति अधिक होने के बावजूद ऐसा हो रहा है । 


गाड़ियों में लोग कर रहे जुगाड़

जहां एक गर्मी से परेशान है गर्मी में क्या आम और क्या खास सब को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं ऐसा ही नजारा धार मुख्यालय पर देखने को मिला वहीं चार पहिया वाहन के ऊपर जुगाड़ का कूलर रखा जिससे अंदर हवा जाने के लिए गाड़ी के छत के ऊपर जुगाड़ का छोटा कूलर रखा जिसे अंदर हवा जाए व गाड़ी में बैठे लोगों को गर्मी नही लगे ओर गाड़ी ठंडी रहे इसको देखते हुए यह जुगाड़ किया है आज गाड़ियों में आधुनिक एसी लगी हुई है मगर यह गाड़ी पुरानी होने के कारण एसी नही था इस लिए यह आधुनिक दौर में जुगाड का एसी बनाया 

दिन और रात का तापमान डिग्री सेल्सियस में 

तारीख            दिन         रात 

18 मई            41.1      23.5 

17 मई            41.6      23.3 

16 मई            40.9      22.9 

15 मई            42.4      23.2

14 मई           41.1       24.0

13 मई          43.4        24.7






टिप्पणियाँ