फ़िल्म अभिनेता गगन मलिक और थाईलैंड से पधारे बौद्ध भिक्षुओ की भीम सेना ने बाबासाहेब की जन्मभूमि पर की अगवानी

 आज दिनांक 09.04.22 को दोपहर 1 बजे बाबा साहेब जन्म भूमि पर फ़िल्म अभिनेता गगन मलिक और थाईलैंड बौद्ध भिक्षुओ की अगवानी हुई जन्मभूमि स्मारक पर भीम सेना संचालक एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष *संजय सोलंकी* के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर मेमोरियल सोसायटी के पूर्व सचिव मोहन राव वाकोडे दीपक मेश्राम नीलेश चौहान विकाश पाल मनीष जेयदी राजा बाबू सोलंकी विशाल प्रजापत अमन बिवाल सागर जेयदी सतीश कुशवाह ऋषभ अन्ना रोहित चौहान कुणाल झाझोंट नवीन चौहान सौरभ प्रजापत हेमंत वाकोडे राजा संतोष मालवीय पवन वाकोडे पवन कोहली एवं सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।






टिप्पणियाँ