श्रीराम नवमी पर श्रीराम का निकला भव्य चल समारोह, भगवान की झांकी के साथ भगवा ध्वज लिए भगवाधारी युवा एवं नारीशक्ति नृत्य करते जय घोष के साथ चल रहे थे माँ काली, श्रीराम दरबार की झांकी ने जनता के समक्ष चल समारोह में प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध किया

यशवंत जैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर :- श्रीराम नवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मउत्सव श्रीराम मंदिर पर दोपहर 12 बजे महाआरती कर मनाया गया । श्रीराम नवमी उत्सव को लेकर पूरे चन्द्रशेखर आज़ाद नगर को भगवा ध्वज से सजाया गया।इस अवसर पर नगर के युवाओं ने श्रीराम मंदिर से दोपहर को भगवा लिए युवाओं ने डीजे की धुन पर श्रीराम के जयघोष के साथ वाहन रैली निकाली। इसी क्रम में सर्व हिन्दू समाज के द्वारा शाम 6 बजे श्रीराम मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के सेकड़ो युवाओ महिला मंडल, बालिका मण्डल ने साफा पहन कर हाथो में भगवा ध्वज लेकर शोभायात्रा की आगवानी की शोभायात्रा में नगर के युवाओं द्वारा बनाई गई श्रीराम दरबार की झांकी इंदौर आये कलाकार श्रीराम दरबार,राधाकृष्ण, माँ कालिका बनकर जनता के बीच शोभायात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन करते जनता के सामने मनमोहक प्रस्तुतियां दे रहे थे शोभायात्रा में भक्तजन जयश्रीराम के जयघोष से नगर को गुंजायमान कर आतिशबाजी करते चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर भुराघाटा चौराहा,आज़ाद स्मृति मन्दिर, सोनी मोहल्ला, दाहोद रोड, बस स्टेण्ड , नया बाजार , मैन रोड होकर पुनः श्रीराम मंदिर पहुची । श्रीराम मंदिर पर पुजारी श्रीराम शास्त्री द्वारा भगवान श्रीराम दरबार की महाआरती के पश्चात महा प्रशादी का वितरण किया गया। 

फ़ोटो 01 नगर में राम नवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा।

फ़ोटो 02 शोभायात्रा में नगर के युवाओं द्वारा तैयार की गई भगवान श्रीराम दरबार की झाँकी।

फ़ोटो 03 शोभायात्रा में माँ कालिका की प्रस्तुति देते कलाकार। 








टिप्पणियाँ