धार कलेक्टरेट सभागार में समयावधि पत्रों की बैठक हुई आयोजित

 आशीष यादव, धार

एफआरए नामांतरण के प्रकरण में तेज़ी लाएँ- कलेक्टर डॉ जैन

वन विभाग एफआरए नामांतरण प्रकरणों में तेज़ी लाएँ।राजस्व विभाग आपके सहयोग के लिए है। जिले में इस कार्य में एसडीओ फारेस्ट द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। इस कार्य को आगामी एक सप्ताह में शिविर लगाकर सुनिश्चित करें। यह बात कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की बैठक के दौरान कही।

बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्र के संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं का यथासंभव वहीं निराकरण करें। जिस ब्लॉक में इसका आयोजन किया जाना वहॉ एक दिन पहले इसका व्यापक प्रचार कर लोगों को इसकी सूचना दी जाए। साथ ही इस शिविर की सूचना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकताओं को दी जाए। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग 29 व 30 अप्रैल को केम्प आयोजित कर छूटे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें। जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड से मृत्यु हो गई है उन बच्चों की स्कूल फीस की दिक्कत को महिला बाल विकास विभाग देखे और समस्या का निराकरण करवाएँ। साथ ही बच्चों को संबंधित विभाग की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि उनके केम्पस की नियमित साथ-सफाई व अन्य आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध रहें। महाविद्यालय परिसर से कबाड़ को क्लीयर करें। सभी रोड निर्माण एजेंसी एसडीएम से कोडिनेशन कर सड़क किनारे से जाली, बागड, मेड़ के अतिक्रमण को रोड शोल्डर से हटवाए। एसडीएम अपने क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक के लिए जगह को आईडेंटीफाई कर ले। कृषको का ईकेवायसी और आधार से उनका बैंक खाता लिंक करने के लिए कैम्प, ग्राम सभा या व्यक्ति को बैंक ले जा कर इनमें से जो भी विकल्प ठीक हो उसे अपना इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। अपने अनुभाग क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। 



टिप्पणियाँ