आशीष यादव, धार
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को एक मई से 15 मई तक ब्राजील में होने वाले ओलिंपिक में भाग ले रहें सेंधवा के विकास सोलंकी एवं कटनी के आदित्य सिजारिया को किट प्रदान कर ओलिंपिक में पदक जीत कर लाने की शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो कि भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र धार में मूक बधिर राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षण शिविर (सीनियर) 28 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित हो रहा है। मूक-बधिर खिलाड़ियों का ओलिंपिक एक मई से 15 मई तक ब्राजील में होने जा रहा है। इसके लिए धार केंद्र को चयन प्रकिया के लिए चुना गया था। यहॉ देश के 10 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था। जिसमें सेंधवा के विकास सोलंकी एवं कटनी के आदित्य सिजारिया का चयन हुआ।
इस अवसर पर साई खेल प्रशिक्षण केंद्र जेतपुरा की केंद्र प्रभारी शर्मिला तेजावत, प्रशिक्षक कराते प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक साथ थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें