हरी झंडी दिखाकर मलेरिया जागरूकता रथ को किया सीएमएचओ ने रवाना

आशीष यादव, धार

विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2022 के अवसर पर आम जन मानस में मलेरिया रोग के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर आज जिला चिकित्सालय धार से मलेरिया जागरूकता रथ को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिरीष रघुवंशी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम एल मालवीय तथा जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा बताया गया कि विश्व मलेरिया दिवस को मानने का उद्देश्य मलेरिया रोग के प्रति जन मानस में जागरूकता लाने एवं इसके बचाव नियंत्रण जांच उपचार की सुविधा के संबंध में जन जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए मलेरिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि मलेरिया रथ 25 अप्रैल से जिले के विभिन्न मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर मलेरिया एवं अन्य वाहक जनित रोग के प्रति जन मानस में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे । जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजय भंडारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले में लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ मेला में मलेरिया एवं अन्य वाहक जनित रोग से बचाव, जांच उपचार तथा मच्छर जनित रोग के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए मलेरिया प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला मलेरिया सलाहकार श्री रेवचंद्र कटारे ने बताया की जिले में लगातार मलेरिया के मरीजों की संख्या कम होने लगी है । वर्ष- 2015 में 4328 मलेरिया के मरीज पाये गए थे , वर्ष 2016 में 2100, वर्ष 2017 में 824, वर्ष 2018 में 238, वर्ष 2019 में 263, वर्ष 2020 में 218, वर्ष 2021 में 105 मलेरिया के मरीज पाए गए थे। लगातार मलेरिया रोगियों की संख्या में गिरावट आई है । मलेरिया नियंत्रण के लिए समय समय पर शासन द्वारा मच्छर दानियो का वितरण , कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, मच्छर के लार्वा का सर्वे,कर विनिस्तिकरण , फीवर सर्वे, मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर का आयोजन कर , तथा स्वास्थ कार्यकर्ता द्वारा घर - घर जाकर मलेरिया की रेपिड किट से परीक्षण कर मलेरिया पाए जाने पर तत्काल उपचार देना , कॉन्टेक्ट सर्वे जैसी गतिविधियों के साथ - साथ सभी के संयुक्त प्रयास से मलेरिया उन्मूलन की दशा में धार जिले में अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर आर. एम. ओ. डॉ. संजय जोशी, डा. अनिल वर्मा.डॉ. मोहन जमरा,डॉ गिरिराज भुर्रा जिला चिकित्सालय का पैरामेडिकल स्टाफ, समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । 



टिप्पणियाँ