आशीष यादव, धार
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 82 आवेदन आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी जनसुनवाई में सीएम हेल्प लाईन के लम्बित मामले भी लेकर आए और शिकायत कर्ता से फोन पर चर्चा करें। उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रयास करें।
जनसुनवाई में पीथमपुर के ग्राम बरोदा निवासी रामचंद्र पिता जगन्नाथ ने बैसाखी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिन्हे कलेक्टर डॉ जैन ने मौके पर ही बैसाखी उपलब्ध करवाई।
इस जनसुनवाई में मुआवजा राशि दिलवाने, स्वरोजगार योजना अंतर्गत सब्सिडी राशि दिलवाने, मजदूरी की राशि दिलवाने, आवास योजना का लाभ दिलवाने, मकान का पटटा दिलवाने, पेंशन दिलवाने, स्वरोजगार योजना में ऋण दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, सड़क निर्माण व डेªनेज लाईन सुधरवाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
प्रति मंगलवार को आयोजित होगी धरमपुरी में जनसुनवाई
स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में निरीक्षण भी किया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल चौहान द्वारा धरमपुरी अनुभाग मुख्यालय पर जनसुनवाई में समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। धरमपुरी अनुभाग के सभी नागरिकों को सूचित किया है कि प्रति मंगलवार को जनसुनवाई जनपद पंचायत धरमपुरी में आयोजित की जा रही है।इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी चौहान द्वारा नगर में स्वच्छता के संबंध में निरीक्षण किया और नगर पालिका अधिकारी को स्वच्छता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। नगर परिषद धरमपुरी में पार्क, प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। नगर परिषद धरमपुरी को वाटर प्लस बनाने हेतु मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के साथ निकाय में भ्रमण कर हाउस सर्विस कनेक्शन लाइन से छूटे हुए होटल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानों आदि को जोड़ने के लिए नए कनेक्शन किये किये जायें, ताकि एक भी घर, दुकान नही छूटे, घर का पूरा गंदा पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सके। साथ ही कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर वाटर प्लस के संबंध में आ रही समस्याओं और आगामी तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। यहां का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 2 एमएलडी क्षमता का निर्मित किया गया हैI अभी तक कुल 2242 घरों को हाउस सर्विस कनेक्शन द्वारा सीवरेज लाईन से जोड़ा गया है। जिसके उपरांत सीवरेज का पानी 2 आई.पी.एस़. एवं 1 एम.पी.एस. से होते हुये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आयेगा। नगर से निकलने वाले गंदे पानी को साफ कर पुनः उपयोग हेतु तैयार किया जाएगा। वर्तमान में मध्यप्रदेश में इस वर्ष पांच नगरीय निकाय वाटर प्लस के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रही है, उसमें से धरमपुरी एक होने से नगर के लिए गौरव की बात है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी का उपयोग नगर के बगीचे, ईट भट्टे,नाली एवं रोड़ों की सफाई कार्य तथा खेत खलिहान में किया जाएगा। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे, मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
अन्न उत्सव का आयोजन 7 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक माह की 7 तारीख को ‘‘अन्न उत्सव’’ का आयोजन किया जाना हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 6वें चरण की अवधि अप्रैल से सितम्बर तक किया गया हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत जिले में 357043 परिवारों के 1561724 सदस्यों को नियमित राशन अन्त्योदय परिवार को 35 किग्रा प्रति परिवार प्राथमिकता परिवार के 5 किग्रा प्रति सदस्य के मान से एवं अनत्योदय परिवार को 1 किग्रा. शक्कर, अन्त्योदय प्राथमिकता परिवार को 1 किग्रा नमक तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अगले छः माह तक प्रति व्यक्ति 5 किग्रा. के मान से निःशुल्क खाद्यान्न माह अप्रैल से सितम्बर तक उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी 777 उचित मूल्य दुकानों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। अन्न उत्सव का आयोजन स्थानीय जनप्रिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया जाना हैं। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 7 अप्रैल को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित मूल्य दुकान पर पहूच कर पात्रतानुसार राशन प्राप्त करें।
सुरक्षाकर्मियों के लिए पंजीयन शिविर 14 अप्रैल से आयोजित होंगे
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली द्वारा एसआईएस (सिक्युरिटी) एण्ड इंटेलीजेन्स सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिसमें 12 अप्रैल को थाना कुक्षी में, 14 अप्रैल को थाना धरमपुरी में, 14 अप्रैल को थाना गंधवानी में, 15 अप्रैल को थाना डही में, 16 अप्रैल को थाना मनावर में, 18 अप्रैल को थाना सरदारपुर में, 19 अप्रैल को थाना नालछा में, 20 अप्रैल को थाना बदनावर में तथा 21 अप्रैल को थाना कोतवाली धार में शिविर आयोजित होंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो एवं शारीरिक स्वस्थ हो, चयनित अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे उक्त दिनांकों में लगने वाले शिविर के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लगाए जाना सुनिश्चित करे।
जलाभिषेक अभियान के माध्यम से जिले में बनायें जाएंगे 100 अमृत सरोवर ग्रीष्म काल में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी जलाभिषेक अभियान का संचालन सरकार एवं समाज के सहयोग से किया जाएगा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत जलाशय बनानें के निर्देश दिए गए है। धार जिले में भी 100 अमृत जलाशय बनाएं जाएंगे। प्रत्येक जलाशय के लिए उपयोगकर्ता समूह का गठन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण, संवर्धन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुष्कर धरोहर योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णाेद्धार तथा उपयुक्त स्थलों पर जल संरक्षण से संबंधित संरचनाएं यथा कंटूर रेंच, खेत तालाब, चेक डेम, स्टॉप डेम, कलकुलेशन तालाब, रिचार्ज शाप्ट, नदी पुर्नजीवन के कार्य किए जायेंगे।
कलेक्टर डॉं. जैन ने ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग सहित निर्माण कार्याे से जुड़े विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थलों का चयन कर डीपीआर तैयार करनें के निर्देश दिए है। सीईओ ज़िला पंचायत केएल मीणा ने बताया कि इसी तरह पुष्कर धरोहर योजना में एक हज़ार जल संरचनाओं के जीर्णाेद्धार के निर्देश दिए गए हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें